जानें उन सुपरस्टार्स के नाम जो जल्द ही WWE को कह सकते हैं अलविदा

रेसलिंग जगत में करियर बनाने का सपना ज्यादातर लोग पूरा नहीं कर पाते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो वहां तक पहुंच तो जाते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते। कुछ ही ऐसे रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा का समय WWE में बिताया है। हालांकि अब वो समय आ गया है, जब वे रेसलिंग छोड़कर जा सकते हैं। जाने उन रेसलर्स के नाम जो जल्दी ही WWE को अलविदा कह सकते हैं।
बिग शो ने WWE के लिए कई यादगार मैच लड़े हैं, लेकिन 2014 से कंपनी की क्रिएटिव टीम ने बिग शो में दिलचस्पी लेना बंद कर दिया है। जिस तरह से बिग शो को लिया जा रहा है, उसको देखते हुए लग रहा है कि उनके शानदार करियर का अंत बेहद नीरस होने वाला है। क्या बिग शो फिर से रिंग में उतरेंगे या नहीं? यदि वह उतरते हैं तो यह निश्चित है कि यह उनका फाइनल मैच होगा।
कर्ट एंगल ने शानदार रेसलिंग करियर बिताया है, लेकिन उनकी ड्रग्स और शराब की लत ने लगभग उनकी जान और करियर को खत्म ही कर दिया था। हालांकि एंगल अभी भी इतनी एनर्जी और टैलेंट रखते हैं कि एक छोटा, लेकिन दमदार मैच दे सकते हैं। वर्तमान समय में एंगल WWE के जनरल मैनेजर हैं, लेकिन कभी-कभी रेसलिंग भी करते हैं। 49 वर्षीय एंगल को संन्यास लेकर WWE के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
अंडरटेकर पिछले तीन दशकों से कंपनी का मुख्य चेहरा बने हुए हैं। हर साल दर्शकों को लगता है कि रेसलमेनिया पर अंडरटेकर का यह आखिरी साल होगा, लेकिन हर साल वे गलत साबित हो जाते हैं। रेसलमेनिया 33 पर ऐसा लगा था कि अंडरटेकर रिटायर हो गए, लेकिन उसी साल उन्होंने जॉन सीना का सामना किया। यह तो साफ है कि अंडरटेकर हमेशा रेसलिंग नहीं कर सकते हैं और उनके करियर का एक शानदार अंत किया जाना चाहिए।
हाल के समय में WWE ने डॉल्फ ज़िग्लर पर खास ध्यान नहीं दिया है। ड्रिव मैकेंटायर के साथ टैग टीम बनाकर वापसी करने वाले ज़िग्लर को सिंगल्स मुकाबले लड़ने के मौके नहीं मिले हैं। सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम में भी ज़िग्लर को रखा गया था, लेकिन वो मैच से एलिमिनेट हो गए थे। ज़िग्लर ने अपने संन्यास का बहाना भी बनाया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब यह सच होने वाला है।