WWE: स्मैकडाउन का भाग्य बदलने में सक्षम हैं ये महिला सुपरस्टार्स
क्या है खबर?
WWE सुपरस्टार शेक-अप समाप्त हो चुका है। तमाम सुपरस्टार्स ने ब्रांड बदल लिए हैं और अब वे फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन में 1-2 नामों के अलावा कुछ खास दिलचस्प चीजें नहीं हो रही हैं।
हालांकि, शेक-अप के बाद कुछ नई महिला सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन में एंट्री ली है और इनकी बदौलत स्मैकडाउन ब्रांड के महिला डिवीजन को सुधारा जा सकता है।
असुका
लगातार धमाल मचा रही हैं असुका
असुका ने NXT पर अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया था और मेन रोस्टर पर आने के बाद से भी उन्होंने उस रिकॉर्ड को कायम रखा है।
भले ही रेसलमेनिया से एक हफ्ते पहले ही उन्होंने अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप टाइटल शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ गंवा दिया था, लेकिन उनकी क्षमता पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते।
चाहे सिंगल हो या फिर टैग टीम असुका के पास दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है।
बेली
रॉ से आने वाली पूर्व टैग टीम चैंपियन
रॉ में रहते हुए बेली ने साशा बैंक्स के साथ टीम बनाई थी और वे कंपनी की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थीं।
भले ही बेली का मेन रोस्टर पर सिंगल प्रतियोगी के रूप में सफर बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टैग टीम के रूप में वह काफी सफल रही हैं।
स्मैकडाउन में विमेंस डिवीजन में टैग टीम मैचों को बढ़ावा देने के लिए बेली शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं।
कायरी सेन
NXT से ब्लू ब्रांड में आने वाली सुपरस्टार
कायरी सेन के NXT पर शायना बास्ज़्लर के साथ मुकाबले को फैंस ने काफी ज़्यादा सराहा था।
NXT पर लगातार शानदार परफॉर्मेंस देने वाली कायरी सेन को स्मैकडाउन बुलाया गया है।
उनके पाइरेट लुक और शानदार बेबीफेस करैक्टर का फायदा ब्लू ब्रांड को मिल सकता है।
कायरी और असुका लगभग एक जैसी करैक्टर में ही हैं तो इन दोनों को मिलाकर एक टैग टीम बनाई जा सकती है।
एंबर मून
चोट के बाद स्मैकडाउन से वापसी करेंगी मून
एंबर मून को कोहनी में चोट लगी थी जिसकी सर्जरी कराने के कारण वह लंबे समय तक रिंग से दूर रही हैं।
हालांकि, सुपरस्टार शेक-अप में मून को ब्लू ब्रांड पर भेजा गया है। मून के आने का फायदा कंपनी को उन मैचों में मिलेगा जहां उन्हें एक बढ़िया मिड-कार्डर की जरूरत होगी।
बैकी लिंच के साथ टाइटल मुकाबले में एंबर को उतारा जा सकता है तो वहीं शार्लेट फ्लेयर से भी उनका मुकाबला कराया जा सकता है।