FC बार्सिलोना के साथ खत्म हुआ लियोनल मेसी का कॉन्ट्रैक्ट, बन गए हैं फ्री एजेंट
स्पैनिश फुटबॉल क्लब FC बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी का क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद मेसी अब फ्री एजेंट हो गए हैं। इस बात की उम्मीद है कि बार्सिलोना दोबारा मेसी को कॉन्ट्रैक्ट देने की कोशिश में है और इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। यदि वह दोबारा कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन करते हैं तो क्लब के साथ 20 साल का रिश्ता समाप्त हो जाएगा।
फिलहाल क्या है स्थिति?
ऐसा माना जा रहा है कि क्लब और मेसी के बीच लगातार बातचीत जारी है। क्लब के प्रेसीडेंट होआन लपोर्ता लगातार मेसी के पिता और उनके मैनेजर होर्हे मेसी के संपर्क में हैं। मेसी की डील काफी बड़ी होगी और क्लब को इसके साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति का ख्याल रखते हुए फाइनेंशियल फेयर प्ले नियम को भी बनाए रखना होगा। इन्हीं कारणों की वजह से नए कॉन्ट्रैक्ट में देरी हो रही है।
मेसी को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए बार्सिलोना को कम करना होगा अपना खर्चा
ला-लीगा के प्रेसीडेंट हाविएर तेबास ने बार्सिलोना को चेतावनी दी है कि जब तक वे अपने खर्चों में कटौती नहीं करेंगे तब तक वे मेसी को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट नहीं दे सकेंगे। कोरोना महामारी आने से पहले बार्सिलोना के पास लीग की सबसे बड़ी सैलरी की खर्च थी जो हर सीजन 600 मिलियन यूरो (लगभग 54 अरब रुपये) थी। मेसी का जो कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ हैं उसमें उन्हें ही एक सीजन के लगभग 12.5 अरब रुपये मिलते थे।
पिछला सीजन शुरु होने से पहले क्लब छोड़ना चाहते थे मेसी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज है जिसे एक्टिवेट करके वह कभी भी फ्री ट्रांसफर पर क्लब छोड़ सकते थे। इस सीजन की शुरुआत से पहले मेसी ने इसे एक्टिवेट कराने की कोशिश की थी। उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया था कि वह क्लब छोड़ने वाले हैं, लेकिन फिर बार्सिलोना ने लीगल तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर राजी भी कर ले गए थे।
बर्टमेयु के जाने के बाद मेसी ने बदला अपना मन
पुराने प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु के साथ मेसी के रिश्ते अच्छे नहीं थे और उनके हटने के बाद से ही मेसी ने बार्सिलोना में रुकने का निर्णय लिया था। 2003 से 2010 तक क्लब के साथ रहने वाले लपोर्ता की वापसी ने भी क्लब को बड़ा बूस्ट दिया है। एक बात लगभग तय मानी जा रही है कि मेसी को क्लब की ओर से नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, लेकिन इसमें कितना समय लगेगा यह निश्चित नहीं है।