LOADING...
फवाद आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने और संन्यास की खबर को बताया गलत
फवाद आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं छोड़ा है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

फवाद आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़ने और संन्यास की खबर को बताया गलत

Aug 09, 2023
01:54 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फवाद आलम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि वह अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेंगे। उन्होंने संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया है। 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने के बारे में कोई योजना नहीं बनाई है। जो अफवाहें चल रही हैं वे निराधार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फवाद अब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लिए खेलते नजर आएंगे।

बयान

फवाद ने क्या कहा?

फवाद ने पाकिस्तान के एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैं अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं। मैंने न तो पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ा है और न ही संन्यास का विकल्प चुना है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं घरेलू क्रिकेट में भाग लेने वाला हूं। मेरा लक्ष्य आने वाले 1 से 2 वर्षों में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने का है। मैं चाहता हूं कि मेरा करियर और लंबा चले।"

खबर

फवाद को लेकर पहले क्या आई थी खबर?

मंगलवार को क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि फवाद ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। वह अब अमेरिका में शिकागो किंग्समैन के लिए माइनर टी-20 क्रिकेट लीग खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेलने वाले हैं।

Advertisement

वापसी

फवाद ने 11 साल बाद की थी पाकिस्तान टीम में वापसी 

साल 2020 में फवाद ने करीब 11 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। साल 2021 में उन्होंने 9 टेस्ट में 57.10 की औसत से 571 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था। फवाद ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट खेले हैं और 38.88 की औसत से 1,011 रन बनाए हैं।

Advertisement

करियर

फवाद के वनडे और टी-20 करियर पर एक नजर 

फवाद ने पाकिस्तान के लिए 38 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। वनडे में उन्होंने 40.25 की औसत से 966 रन बनाए हैं। उन्होंने 114 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में फवाद ने पाकिस्तान के लिए 24 मैच खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 17.63 की औसत से 194 रन बनाए हैं। वनडे में फवाद ने 5 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 8 विकेट लिए हैं।

Advertisement