LOADING...
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

Aug 06, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा किसी भी बल्लेबाज के करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी इसे तेजी से हासिल करता है तो वह खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लेता है। भारत के कुछ बल्लेबाजों ने इस मुकाम तक बेहद कम पारियों में पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे किए हैं।

#1

विराट कोहली (205 पारी) 

पहले स्थान पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने साल 2018 में अपने 213वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया था। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। कोहली ने अपना पहला वनडे मैच 2008 में खेला था और उन्हें 10 हजार रन पूरे करने में 10 साल और 67 दिन लगे। उस मैच में उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

#2

रोहित शर्मा (241 पारी) 

दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 10,000 वनडे रन पूरे किए थे। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 248 मैचों की 241 पारियां खेलनी पड़ीं। रोहित ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में खेला था और उन्हें 10,000 रन पूरे करने में 16 साल और 81 दिन का समय लगा। उस मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#3

सचिन तेंदुलकर (256 पारी) 

तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2001 में 10,000 रन पूरे किए थे। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 11 साल और 103 दिन का समय लिया था। तेंदुलकर ने 266 वनडे मैचों की 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने उस मुकाबले में 125 गेंदों का सामना करते हुए 139 रन बनाए थे। भारतीय टीम को 118 रन से जीत मिली थी।

#4

सौरव गांगुली (263 पारी) 

सौरव गांगुली इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1992 में खेला था और 13 साल 204 दिन की बाद साल 2005 में 10,000 रन पूरे किए थे। उनको इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 272 मैचों की 263 पारियां लगी थी। गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। उस मैच में उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए थे। हालांकि, भारतीय टीम वह मुकाबला 4 विकेट से हार गई थी।