Page Loader
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा IPL 2023 से हुए बाहर, लंबर स्ट्रेस फ्रैक्चर बनी वजह 
प्रसिद्ध कृष्णा चोट से रिकवर नहीं होने के कारण IPL 2023 में नहीं खेल पाएंगे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा IPL 2023 से हुए बाहर, लंबर स्ट्रेस फ्रैक्चर बनी वजह 

Feb 17, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 में होने वाले अगले सीजन से बाहर हो गए हैं। IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के की ओर से खेलने वाला 26 वर्षीय गेंदबाज लंबर स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से परेशान है। कृष्णा को पिछले साल सितंबर में पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। आइए कृष्णा से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

कृष्णा ने पिछले साल अगस्त में खेला अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 

कृष्णा को पिछले साल न्यूजीलैंड-A के खिलाफ तीन अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए भारत-A की टीम में चुना गया था। हालांकि, वे इसमें भाग नहीं ले पाए थे। सीरीज शुरू होने की पूर्व संध्या पर उन्हें चोट लगी जिसके चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। तब उनके स्थान पर तेज गेंजबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई थी। कृष्णा आखिरी बार अगस्त, 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले थे।