तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मंगलवार को मेल भेजकर जानकारी दी। घरेलू क्रिकेट में दिग्गज गेंदबाज रहे डिंडा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 वनडे और नौ टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
डिंडा ने BCCI का आभार व्यक्त किया
36 वर्षीय अशोक डिंडा ने BCCI का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं आज क्रिकेट से सभी प्रारूप से संन्यास की घोषण करता हूं। मैंने BCCI और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को मेल भेज दिया है। भारत के लिए खेलना सबका सपना होता है। मैंने बंगाल की तरफ से खेला और मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मैं BCCI को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया।"
ऐसा रहा है डिंडा का अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2009 में डिंडा ने भारत की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण टी-20 में किया। उन्होंने नौ टी-20 में 8.16 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ डिंडा ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकदिवसीय पर्दापण किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत की ओर से 13 वनडे में 12 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में वनडे के रूप में खेला था।
घरेलू क्रिकेट में दिग्गज गेंदबाज रहे हैं डिंडा
डिंडा ने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.28 की गेंदबाजी औसत से 420 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 8/123 का रहा है। दूसरी तरफ डिंडा ने 98 लिस्ट-A मैचों में 28.50 की औसत से 151 विकेट लिए हैं। डिंडा ने लगभग 14 साल घरेलू क्रिकेट बंगाल की टीम से खेला है। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की ओर से तीन मैच खेले थे।
ऐसा रहा है IPL करियर
डिंडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 78 IPL मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। उन्होंने कुल 147 टी-20 मैचों में 25.31 की औसत से 151 विकेट लिए हैं।