जन्मदिन विशेष: फाफ डु प्लेसिस 39 साल के हुए, जानिए उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़े
क्या है खबर?
क्रिकेट को युवाओं का खेल समझा जाता है। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बढ़ती उम्र के बावूजद इस खेल में प्रासंगिक बने हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर डु प्लेसिस गुरुवार (13 जुलाई) को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह खिलाड़ी इस उम्र में भी दुनियाभर की लीग्स में खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर रहा है।
आइए डु प्लेसिस के करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला पहला टेस्ट मैच
डु प्लेसिस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ (जनवरी, 2011) वनडे मैच से हुई थी।
इसके अगले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय (सितंबर, 2012) मैच खेला था। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (नवंबर, 2012) अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ (अप्रैल, 2012) खेला था।
रिपोर्ट
डु प्लेसिस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
डु प्लेसिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 262 मैच खेले थे।
उन्होंने 69 टेस्ट मैचों में 40.03 की औसत से 4,163 रन बनाए थे। टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 143 मैचों में 46.67 की औसत से 5,507 रन बनाए थे। उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक जमाए थे।
50 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 35.53 की औसत और 134.39 की स्ट्राइक रेट से 1,528 रन बनाए थे।
जानकारी
डु प्लेसिस के IPL आंकड़े
डु प्लेसिस ने IPL के 130 मैचों में 36.90 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट से 4,133 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में 96 के उच्चतम स्कोर के साथ 33 अर्धशतक जमाए हैं। वह वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से जुड़े हैं।
रिपोर्ट
IPL 2023 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे डु प्लेसिस
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने इसी साल IPL 2023 में बल्ले से यादगार प्रदर्शन किया था। वह लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
उन्होंने 14 मैचों में 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए थे। डु प्लेसिस ने 84 के उच्चतम स्कोर के साथ लीग में रिकॉर्ड 8 अर्धशतक भी जमाए थे।
IPL 2023 में सबसे अधिक रन शुभमन गिल (17 मैच, 890 रन) ने बनाए थे।
रिपोर्ट
डु प्लेसिस के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड्स
दाएं हाथ के बल्लेबाज डु प्लेसिस के नाम ऐसे कई खास रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जो उन्हें खास बनाते हैं।
डु प्लेसिस विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले कप्तान थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज जीती थी।
इसके अलावा वह पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो 100 से अधिक पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए थे।
इसी तरह डु प्लेसिस ऐसे पहले गैर एशियन कप्तान थे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में शतक जमाए थे।