'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से बाहर हुए फाफ डुप्लेसी, नहीं खेल सके एक भी मैच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी पहली दफा खेली जा रही 'द हंड्रेड' लीग से बाहर हो गए हैं। जून में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान चोटिल होने वाले डुप्लेसी, कन्कशन के चलते 'द हंड्रेड' के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल सके थे। अब उन्होंने पूरी लीग से ही हटने का फैसला किया है। उनके रिप्लसेमेन्ट के तौर पर डेन विलास को शामिल किया गया है। डुप्लेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
मैं चोट (कन्कशन) के बाद से रिकवर नहीं हो सका हूं- डुप्लेसी
डुप्लेसी ने शुक्रवार (13 अगस्त) को अपने पोस्ट में लिखा, "दुर्भाग्य से मैं अपने घर लौट रहा हूं क्योंकि मैं चोट (कन्कशन) के बाद से रिकवर नहीं हो सका हूं और इस साल नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में किसी तरह की भूमिका नहीं निभा पाउंगा। इसमें कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मैंने वास्तव में इस नए टूर्नामेंट के रंगरूप का आनंद लिया है।"
डुप्लेसी ने ECB और अपनी टीम का आभार व्यक्त किया
डुप्लेसी ने आगे कहा, "मैं ECB, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं जो यह समझ पाया है कि मेरा दिमागी स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और न कि मैं कितनी तेजी से फिर से क्रिकेट खेलता हूं। इस कठिन चोट में समर्थन के लिए मैं वास्तव में बहुत आभारी हूं और मुझे लगता है कि मैं फिर से खेलने के बहुत करीब हूं।
शुरुआत में सुपरचार्जर्स के कप्तान बनाए गए थे डुप्लेसी
द हंड्रेड की शुरुआत से पहले ही डुप्लेसी को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का कप्तान बनाया गया था लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके। शुरुआती कुछ मैचों में सुपरचार्जर्स की कमान इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संभाली थी। हालांकि, स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए विराम ले लिया। स्टोक्स के हटने के बाद से तेज गेंदबाज डेविड विली इस समय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
डुप्लेसी की जगह डेन विलास को किया गया शामिल
सुपरचार्जर्स ने रविवार सुबह पुष्टि की है कि लंकाशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज डेन विलास को डुप्लेसी के ठीक होने तक एक अस्थायी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है। वहीं अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं और अंतिम दो मैचों के लिए लंदन स्पिरिट के दल में डेविड विसे उनकी जगह लेंगे।