IPL में RCB की अगुवाई करेंगे फाफ डु प्लेसिस, जानिए उनकी कप्तानी के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, इससे ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान बनाया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से चार खिताब जीत चुके डु प्लेसिस पहली बार IPL के किसी फ्रेंचाइजी के कप्तान बनाए गए हैं। हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का खासा अनुभव है। उनके टी-20 क्रिकेट के कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
डु प्लेसिस की कप्तानी में ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
डु प्लेसिस ने 2012 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया। उन्होंने उसी साल दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम की कमान संभाली। डु प्लेसिस ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रोटियाज टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उनकी टीम को 24 में जीत जबकि 15 में हार मिली है। इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है। बतौर कप्तान डु प्लेसिस ने अपना आखिरी श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला था।
बतौर कप्तान बल्लेबाजी में सफल हुए डु प्लेसिस
कप्तान के रूप में डु प्लेसिस ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 37.44 की औसत से 1,273 रन बनाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते हुए 134.28 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया। डु प्लेसिस ने कप्तान के रूप में अपना एकमात्र शतक दर्ज किया। इस बीच उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए। विशेष रूप से 2015 में (कप्तान के रूप में) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका औसत 54.40 रहा था।
डु प्लेसिस ने खेली थी कप्तानी पारी
डु प्लेसिस के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी। यह अभी भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी कप्तान का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। डु प्लेसिस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय (46 गेंद) में किसी बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक भी दर्ज किया।
79 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने दुनिया की तमाम टी-20 लीग में कोमिला विक्टोरियन, पार्ल रॉक्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी की है। वह इससे पहले वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी भी कर चुके हैं। कुल मिलाकर डु प्लेसिस ने 79 टी-20 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 43 में जीत जबकि 34 में हार मिली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि डु प्लेसिस IPL 2022 में RCB को पहला खिताब दिला पाते हैं या नहीं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2021 में डु प्लेसिस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 95* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए थे। वह ऋतुराज गायकवाड़ (635) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज थे।