IPL 2022: RCB ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, इससे ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान बनाया है। ऐसे में IPL 2022 में नये कप्तान के कंधो पर टीम को पहली बार विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी।
बता दें विराट कोहली ने IPL के पिछले सीजन के बाद RCB की कप्तानी छोड़ दी थी।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ट्विटर पोस्ट
RCB ने की आधिकारिक घोषणा
The Leader of the Pride is here!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
Captain of RCB, @faf1307! 🔥#PlayBold #RCBCaptain #RCBUnbox #ForOur12thMan #UnboxTheBold pic.twitter.com/UfmrHBrZcb
बयान
डुप्लेसिस ने जताया RCB का आभार
CSK की ओर से चार बार IPL का खिताब जीत चुके डुप्लेसिस ने RCB का आभार जताया है। उन्होंने कप्तान नियुक्त होने के बाद कहा, "मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। कप्तान के रूप में काम करने के लिए किसी दूसरी टीम से आए हुए विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना कोई छोटी बात नहीं है।"
डुप्लेसिस से पहले RCB की कप्तानी विराट कोहली, राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, केविन पीटरसन, शेन वाटसन और अनिल कुंबले कर चुके हैं।
संदेश
मैं डुप्लेलिस की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हूं- कोहली
दूसरी ओर डुप्लेलिस को कप्तान बनाए जाने पर विराट कोहली ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके कहा, 'मैं उनकी कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। उनके साथ बेहतर साझेदारी के लिए तैयार हूं।'
बता दें कोहली की कप्तानी में RCB ने 140 में से 69 मैच गंवाए हैं और 64 में जीत दर्ज की है। वह कभी भी RCB को IPL का खिताब नहीं जिता सके हैं।
ट्विटर पोस्ट
कोहली का वीडियो संदेश
“Happy to pass on the baton to Faf! Excited to partner with him and play under him” - A message from @imVkohli for our new captain @faf1307. 🤩#PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #ForOur12thMan #IPL2022 pic.twitter.com/lHMClDAZox
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
आंकड़े
डु प्लेसिस का IPL करियर और पिछले सीजन में प्रदर्शन
IPL करियर में डु प्लेसिस ने 100 मैचों में 34.94 की औसत और 131.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 2,935 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने अब तक 22 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में 265 चौकों और 96 छक्के लगाए हैं।
IPL 2021 में डु प्लेसिस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 95* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए थे।
स्क्वाड
ऐसा है बैंगलोर का पूरा स्क्वाड
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, लवनीथ सिसोदिया और डेविड विली।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
तीन बार उपविजेता रही है RCB
RCB अब तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी है और तीन बार उपविजेता (2009, 2011 और 2016) रही है।
इसके अलावा सात बार RCB लीग स्टेज से ही बाहर हुई है। वहीं चार बार टीम प्ले-ऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी है।
पिछले सीजन में RCB लीग के 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रही थी। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में टीम प्ले-ऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी थी।