PSL में खेलते समय साथी खिलाड़ी से टकराए डू प्लेसी, अस्पताल ले जाकर कराया गया स्कैन
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी चोटिल हो गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था। गेंद रोकने का प्रयास करते समय डु प्लेसी अपने ही साथी खिलाड़ी से टकरा गए और उनके सिर में चोट आ गई। राहत की खबर यह है कि डु प्लेसी ठीक हैं।
इस तरह चोटिल हुए डु प्लेसी
डेविड मिलर द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने के लिए डु प्लेसी ने डाइव लगाई तो दूसरी ओर से उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन भी डाइव लगा चुके थे। हसनैन ने टक्कर बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन डु प्लेसी का सिर उनके घुटने में टकरा गया। इस टक्कर के बाद डु प्लेसी थोड़ी देर मैदान पर ही पड़े रहे और फिजियो ने आकर उनकी जांच की।
यहां देखें घटना का वीडियो
लगातार दूसरे मैच में ग्लेडिएटर्स ने इस्तेमाल किया कन्कशन सब्सीच्यूट
यह लगातार दूसरा दिन और दूसरा मैच था जब ग्लेडिएटर्स को कन्कशन सब्सीच्यूट का इस्तेमाल करना पड़ा है। इससे पहले बीते शुक्रवार को आंद्रे रसेल भी चोटिल हो गए थे। रसेल को बल्लेबाजी करते समय हेल्मेट पर गेंद लग गई थी। चोट लगने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी, लेकिन बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। रसेल चोटिल होने के बाद इस मैच में मैदान में नहीं उतरे थे।
ग्लेडिएटर्स को मिली लगातार दूसरी हार
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197/5 का स्कोर बनाया था। कामरान अकमल (59) और डेविड मिलर (73) ने शानदार बल्लेबाजी की। रोवमैन पॉवेल ने भी 19 गेंदों में 43 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए ग्लेडिएटर्स 136/9 का स्कोर ही बना सकी। उनके लिए कप्तान सरफराज अहमद (36*) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। मोहम्मद इरफान ने जाल्मी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
गेल के विकल्प के तौर पर खेल रहे हैं डु प्लेसी
डु प्लेसी ने पिछले साल नवंबर में टूर्नामेंट के नॉकआउट में जाल्मी के लिए खेला था और इस साल फिर से उनकी वापसी हुई थी। उन्हें क्रिस गेल की जगह साइन किया गया था।