दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी-20 लीग में CSK की टीम से खेलेंगे फाफ डु प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका में अगले साल से शुरु होने जा रही टी-20 लीग से दिग्गज क्रिकेटर्स के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इस लीग की सभी छह टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीम मालिकों ने ही खरीदी हैं। CSA की लीग में टीमें अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को मार्की के रूप में साइन कर रही हैं जो उनके लिए IPL में खेलते हैं या लंबे समय तक खेल चुके हैं।
CSK ग्रुप से जुड़े डु प्लेसी
जोहान्सबर्ग की टीम खरीदने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाफ डु प्लेसी को मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन किया है। आपको बता दें कि डु प्लेसी ने CSK के लिए 2011 से 2021 के बीच लगातार खेला है। इस बीच केवल 2016 और 2017 में वह टीम से नहीं खेले थे क्योंकि इस समय टीम बैन थी। पिछले IPL सीजन में CSK ने उन्हें रिलीज किया था और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें कप्तान बनाया था।
अन्य टीमों ने किया है इन खिलाड़ियों को साइन
प्रिटोरिया से टीम लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने IPL खिलाड़ी एनरिच नोर्खिया को और पोर्ट एलिजाबेथ से टीम लेने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने IPL खिलाड़ी ऐडन मार्करम को साइन किया है। पार्ल बेस राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को तो वहीं डरबन बेस्ड लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने क्विंटन डि कॉक को मार्की खिलाड़ी बनाया है। CSA ने सभी टीमों को पांच खिलाड़ियों की लिस्ट भेजने को कही है।
मुंबई इंडियंस ने की है काफी बड़ी साइनिंग
मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक सबसे बड़ी साइनिंग की है। उन्होंने केपटाउन की टीम खरीदी है और अब तक सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, कगीसो रबाडा और राशिद खान को साइन कर चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालिकाना हक वाली MI मैनेजमेंट ने अपनी टीम का नाम MI केपटाउन फाइनल कर लिया है। इसके अलावा UAE लीग की अपनी टीम को उन्होंने MI एमिरेट्स का नाम दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग को मिलेगी अन्य लीग्स से कड़ी चुनौती
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टी-20 लीग के आयोजन के लिए जो समय चुना है उस समय कई टी-20 लीग्स खेली जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन भी उसी समय होना है। UAE में भी एक नई टी-20 लीग शुरु हो रही है और उसका भी आयोजन उसी समय होने वाला है। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी से ही खिलाड़ियों को साइन करना शुरु कर दिया है।