बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: कोरोना से उबरे फिन ऐलन, फिटनेस टेस्ट के बाद टीम से जुड़ेंगे
क्या है खबर?
बांग्लादेश दौरे पर पहुंचने के दो दिन बाद ही कोरोना संक्रमित होने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन ऐलन स्वस्थ हो गए हैं। लगभग 10 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद ऐलन को दो बार निगेटिव पाया जा चुका है।
अब वह टीम के बॉयो-बबल में वापसी करने के योग्य हो गए हैं। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के लिए उन्हें कुछ फिटनेस टेस्ट पास करने की जरूरत होगी।
बयान
फिटनेस टेस्ट पास करके वापसी कर सकेंगे ऐलन- कीवी हेडकोच
न्यूजीलैंड के हेडकोच ग्लेन पोकनाल ने कहा कि ऐलन टीम का अहम हिस्सा हैं और उनका स्वस्थ होना टीम के लिए बड़ी खबर है।
उन्होंने आगे कहा, "उम्मीद है कि वह जल्दी से जल्दी वापसी करेंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें कुछ फिटनेस टेस्ट देना होगा। निश्चित तौर पर उनके ऊपर विचार किया जाएगा। शारीरिक रूप से वह फिट हैं, लेकिन हमें देखना होगा कि वह किस गेम से टीम में वापसी करेंगे।"
वैक्सीन
पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे ऐलन
NZC के मुताबिक, ऐलन पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे और हल्के लक्षणों के बीच ढाका के टीम होटल में लगभग 10 दिन क्वारंटाइन थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देबाशीष चौधरी ऐलन का इलाज कर रहे थे।
आइसोलेशन के दौरान ऐलन की निगरानी न्यूजीलैंड टीम के डॉक्टर पैट मैकहुग ने भी की थी। लगातार दो निगेटिव टेस्ट आने के बाद उनकी टीम में वापसी हो रही है।
IPL
नेशनल टीम के लिए ऐलन ने छोड़ा है IPL
आक्रामक बल्लेबाज ऐलन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए साइन किया था। लीग के पहले हाफ में उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
दूसरा हाफ शुरु होने से पहले ही ऐलन ने खुद को लीग से हटा लिया। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के दौरों के लिए राष्ट्रीय टीम में खुद के चुने जाने के कारण यह निर्णय लिया था।
पहला टी-20
पहले टी-20 में 60 के स्कोर पर ढेर हुई थी न्यूजीलैंड
बीते बुधवार को खेले गए पहले टी-20 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को केवल 60 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। न्यूजीलैंड से टॉम लैथम और हेनरी निकोलस ने सर्वाधिक 18-18 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे।
जवाब में बांग्लादेश ने शाकिब (25) और मुशफिकुर रहीम (16*) की बदौलत सात विकेट शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।