पहला टी-20: 60 रनों पर ऑलआउट करके बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया
ढाका में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और सिर्फ 60 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बांग्लादेश से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने ऐसे जीता मैच
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही। कीवी टीम ने पॉवरप्ले में 18 रन देकर चार विकेट गंवा दिए। मेजबान गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कीवी टीम सिर्फ 16.5 ओवर में ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड से टॉम लैथम और हेनरी निकोलस ने सर्वाधिक 18-18 रन बनाए। बांग्लादेश से मुस्ताफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने शाकिब (25) और मुशफिकुर रहीम (16*) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश की यह न्यूजीलैंड पर पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 10 टी-20 मैच खेले जा चुके थे और सभी में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी।
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया कमाल
बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजी में 13 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर विल यंग (5) और कोल मैककोन्ची (0) के विकेट चटकाए। वहीं सैफुद्दीन (2/7) और नसुम अहमद (2/5) ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
सिर्फ 60 रनों पर सिमटने वाली न्यूजीलैंड ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह कीवी टीम का टी-20 मैचों में संयुक्त रूप से सबसे कम टीम स्कोर है। शाकिब ने 33 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। उनके अब 85 मैचों में 23.55 की औसत से 1,743 रन हो गए हैं। रनों के मामले में शाकिब ने न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (1,724) को पीछे छोड़ा है।