
फैब-4: विराट कोहली ने ड्रॉ टेस्ट में लगाए सर्वाधिक शतक, जानिए अन्य 3 खिलाड़ियों का हाल
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 206 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली थी।
इसके साथ ही विराट ड्रॉ टेस्ट मैच में फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ड्रॉ मैच में 9 शतक लगाए हैं।
उनके अलावा स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने 8-8 तो जो रूट ने ड्रॉ टेस्ट में 7 शतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
कोहली ने टेस्ट में लगाए हैं 29 शतक
विराट के ड्रॉ टेस्ट में शतक की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 और श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं।
कोहली ने 111 टेस्ट में 49.29 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 8,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और इनते ही अर्धशतक लगाए हैं।
विराट ने जीते हुए टेस्ट मैच में 13 शतक और हारे हुए टेस्ट मैच में 9 शतक लगाए हैं।