PCB ने जारी की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला कॉन्ट्रैक्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है।
बोर्ड ने कुल 18 खिलाड़ियों को तीन कैटेगिरी में बांटा है और यह कॉन्ट्रैक्ट एक जुलाई 2020 से अस्तित्व में आएगा।
इस बार जारी कॉन्ट्रैक्ट में लिस्ट में दो नए खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं तीन दिग्गजों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
आइए जानते हैं पूरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बारे में।
नए चेहरे
ये हैं कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले दो नए चेहरे
PCB की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने वाले दो नए चेहरे नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद हैं।
नशीम ने सबसे कम उम्र में टेस्ट में पारी में पांच विकेट और हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने श्रीलंका के पांच विकेट और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों में इफ्तिखार का टी-20 में औसत और स्ट्राइक रेट दोनों सबसे बेहतरीन था और उन्होंने 2019-20 सीजन में दो टेस्ट, दो वनडे और सात टी-20 खेले थे।
जानकारी
शाहीन और अजहर को मिला प्रमोशन
टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाने वाले अजहर अली और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को प्रमोशन मिला है। दोनों खिलाड़ी B से A कैटेगिरी में भेजे गए हैं। शाहीन को 18 टेस्ट और दो टी-20 विकेट लेने का ईनाम मिला है।
बाहर होने वाले खिलाड़ी
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए ये तीन दिग्गज गेंदबाज
मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली को इस बार कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।
आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2019 में खेला था और पिछली बार उन्हें C कैटेगिरी में रखा गया था।
89 वनडे में 115 विकेट लेने वाले वहाब रियाज़ को पिछली बार B कैटेगिरी में रखा गया था।
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हसन अली को पिछली बार भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था।
डिमोट होने वाले खिलाड़ी
तीन खिलाड़ी हुए डिमोट
पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, ओपनर इमाम उल हक और लेग स्पिनर यासिर शाह नए कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट किए गए हैं।
पिछली बार A कैटेगिरी में रखे गए सरफराज ने पिछले साल अक्टूबर में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था और इस बार वह B कैटेगिरी में भेज दिए गए हैं।
शाह को भी A से B कैटेगिरी में ही भेजा गया है तो वहीं इमाम को B से C में भेजा गया है।
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ये है पूरी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
A कैटेगिरी: अजहर अली, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी।
B कैटेगिरी: आबिद अली, असद शफीक, हारिश सोहेल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिज़वान, सरफराज अहमद, शादाब खान, शान मसूद और यासिर शाह।
C कैटेगिरी: फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, नसीम शाह और उस्मान शिनवारी।