Page Loader
भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड, 2009 के बाद देश में 27 में से 24 वनडे सीरीज जीती
भारतीय क्रिकेट टीम 2009 से 24 घरेलू वनडे सीरीज जीत चुकी है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड, 2009 के बाद देश में 27 में से 24 वनडे सीरीज जीती

Jan 24, 2023
09:55 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से कब्जा जमाया। भारत न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर श्रीलंका के बाद लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। भारत के लिए घरेलू द्विपक्षीय सीरीज जीतना जैसे आदत में शुमार हो गया है। उन्होंने 2009 से 27 वनडे सीरीज में से 24 में जीत और सिर्फ तीन सीरीज हारी हैं। आइए जानें आंकड़े।

प्रदर्शन

कब-कब भारतीय टीम को मिली हार?

नवंबर 2009 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-2 से वनडे सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद वह घरेलू सरजमीं पर सिर्फ तीन वनडे सीरीज ही हारी हैं। ये तीन सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ (2-1) 2012-13, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (3-2) 2012-13 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (3-2) 2018-19 है। इन तीन सीरीज में दो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एक में विराट कोहली थे। इसके बीच भारत ने 24 सीरीज जीती हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

2019 से लगातार सात सीरीज जीत चुकी है भारतीय टीम

साल 2019 से भारतीय क्रिकेट टीम लगातार सात वनडे घरेलू सीरीज जीत चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और अब न्यूजीलैंड को हराया है। इस दौरान उन्होंने तीन क्लीन स्वीप 3-0 बनाम वेस्टइंडीज, 3-0 बनाम श्रीलंका और 3-0 बनाम न्यूजीलैंड किया है। भारतीय टीम ने 2019-20 के बाद तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी घरेलू वनडे सीरीज नहीं हारी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड आज तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई

भारतीय घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड आज तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। 1988 से 2022 के बीच सात सीरीज कीवी टीम खेल चुकी है और सातों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालिया सीरीज में केन विलियमसन, टिम साउथी जैसे अनुभवी खिलाड़ी न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। टॉम लैथम की कप्तानी में टीम किसी भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

जानकारी

भारत ने खेले 110 मैच 

इन सभी सीरीज में भारत ने कुल 110 मैच खेले। इनमें से भारत ने 75 में जीत दर्ज की, वहीं 32 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक मैच टाई रहा और दो का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

आंकड़े

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

2009 से खेली गई 27 घरेलू वनडे सीरीज में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 97 मैचों में 5,136 रन निकले हैं, वहीं रोहित ने 70 पारियां खेली हैं और 3,921 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा 83 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर रविचंद्रन अश्विन हैं जिनके नाम 61 विकेट हैं। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 52 विकेट झटके हैं।