LOADING...
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इमरान खान पर लगाया चरस और कोकीन लेने का आरोप

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने इमरान खान पर लगाया चरस और कोकीन लेने का आरोप

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2020
04:16 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। भले ही इमरान ने क्रिकेट का मैदान लंबे समय पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन क्रिकेट की पुरानी बातें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। अब तेज गेंदबाजी में उनके साथी रहे पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज नवाज ने उन पर चरस और कोकीन जैसी ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप लगाया है।

बयान

लगातार चरस पीता था इमरान- नवाज

यूट्यब पर अपलोड हुए एक वीडियो में 71 साल के नवाज एक पत्रकार के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने इमरान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "वह लंबे समय से चरस लेता रहा है। 1987 में इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद वह मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक के साथ मेरे घर खाने पर आया था। खाना खाने के बाद उसने चरस पी थी।"

आरोप

इमरान ने कोकीन का भी सेवन किया है- नवाज

नवाज यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि इमरान नोट को रोल करके कोई चीज अपने नाम में डालते थे और टेबल पर पड़ी सफेद चीज को नाक से खींचते थे। उन्होंने आगे कहा, "वह कोकीन भी लेते रहे हैं। उसे मेरे सामने लाओ देखता हूं वह कैसे मुकरता है और इस बात का मैं अकेला गवाह नहीं हूं। उसे मेरे सामने लाओ और मैं गलत हुआ तो मेरे ऊपर केस कर दे।"

Advertisement

उपलब्धि

टेस्ट में 100 विकेट और 1,000 रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी हैं सरफराज

सरफराज ने टेस्ट में 1,045 रन बनाए हैं और वह 1,000 रन बनाने तथा 100 विकेट लेने का डबल करने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। रिवर्स स्विंग गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले गेंदबाजों में से एक सरफराज ने 299 फर्स्ट-क्लास मैचों में 1,005 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 5,709 रन भी बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में भी उन्होंने 300 से अधिक विकेट लिए हैं।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है सरफराज का इंटरनेशनल करियर

1969 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले नवाज 70 औऱ 80 के दशक में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुवा रहे थे। पाकिस्तान के लिए खेले 55 टेस्ट में उन्होंने 177 विकेट चटकाए हैं। चार बार उन्होंने पारी में पांच और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। 45 वनडे मैचों में उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी चार से भी कम रही है।

Advertisement