पूर्व IPL COO सुंदर रमन ने बताया क्यों 2008 में दिल्ली ने कोहली को नहीं खरीदा
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 अंडर-19 विश्वकप जिताया था और वह काफी जल्दी मशहूर हुए थे। 2008 में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन भी खेला गया था और लोगों को उम्मीद थी कि दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घरेलू खिलाड़ी कोहली को जरूर साइन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। IPL के पूर्व COO सुंदर रमन ने अब खुलासा किया है कि आखिर क्यों दिल्ली ने कोहली को साइन नहीं किया।
अंडर-19 ड्राफ्ट में पहले नहीं चुने गए थे कोहली- रमन
22 Yarns नामक पोडकास्ट पर गौरव कपूर से बातचीत के दौरान रमन ने बताया कि IPL की नीलामी के कुछ दिन बाद उन्होंने अंडर-19 प्लेयर्स का अलग ड्रॉफ्ट रखा था। उन्होंने आगे बताया, "नीलामी से एक महीने पहले ही भारत ने अंडर-19 विश्वकप भी जीता था और विराट कोहली टीम के कप्तान थे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ड्रॉफ्ट में चुने जाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी नहीं थे।"
इस कारण दिल्ली ने कोहली की जगह सांगवान को खरीदा
रमन ने आगे बताया कि दिल्ली को बल्लेबाज की जरूरत नहीं थी और इसी कारण उन्होंने कोहली की जगह प्रदीप सांगवान को खरीदा था। उन्होंने कहा, "वीरेन्द्र सहवाग और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में दिल्ली को वास्तव में बल्लेबाज की जरूरत नहीं थी। उनकी सोच सही थी, लेकिन RCB ने उन्हें खरीदा और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास ही है।"
RCB के लिए शुरुआत में बहुत अच्छा नहीं रहा कोहली का प्रदर्शन
पहले सीजन में RCB के पास कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी थे और कोहली भी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, पहले सीजन में वह 13 मैचों में केवल 165 रन ही बना सके थे। 2009 में कोहली 16 मैचों में 246 और 2010 में 16 मैचों में 307 रन बना सके थे। पहले तीन सीजन में कुल मिलाकर 45 मैच खेलने वाले कोहली केवल दो अर्धशतक ही लगा सके थे, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा बनाए रखा।
IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली 177 मैचों में 5,412 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे और चार शतक लगाए थे। एक सीजन में यह सबसे ज़्यादा शतक और किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। इसके अलावा कोहली IPL में सबसे ज़्यादा तीन बार दोहरे शतक की साझेदारी में शामिल रहने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने IPL में पांच शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
इस खबर को शेयर करें