
WWE: महिला सुपरस्टार का आरोप, रैंडी ऑर्टन और ऐज ने फ्लाइट में किया था शोषण
क्या है खबर?
WWE काफी बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी है और यहां तमाम सुपरस्टार्स आते रहते हैं।
कंपनी में कुछ सुपरस्टार्स का कद काफी बड़ा होता है और ऐसे में छोटे सुपरस्टार्स को कई बार उनके गुस्से का सामना करना पड़ता है।
WWE की एक पूर्व महिला रेसलर ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है और रैंडी ऑर्टन तथा ऐज पर खुद को शोषित करने का आरोप भी लगाया है।
घटना
यूट्यूब चैनल पर बताई फ्लाइट की घटना
एमी वेबर नामक पूर्व महिला सुपरस्टार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अलास्कन टूर के दौरान हुई घटना के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि उन्हें चोट लगी थी और इसी कारण ट्रेनर ने उन्हें आराम करने और पुरुष लॉकररूम से कुछ दवाईयां लाने की सलाह दी थी।
हालांकि, उन्होंने आराम करने का फैसला किया और फ्लाइट की सीट पर आकर सोने लगीं।
घटना
ऑर्टन ने मारी लात, सीट से गिर गई नीचे- वेबर
उन्होंने बताया, "हम सभी सो रहे थे। रैंडी ऑर्टन मेरी कुर्सी के पीछे आए और उन्होंने मेरी सीट पर करारी लात दे मारी। उन्होंने इतनी तेज लात मारी थी कि मैं सीट से नीचे गिर गई।"
उन्होंने आगे कहा, "लात मारने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें समझ आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आया कि वह किस बारे में बोल रहे थे तो मैं वापस जाकर सोने लगी।"
ऐज
ऐज ने मेरे ऊपर अपना पिया हुआ ड्रिंक फेंका था
वेबर ने आगे उस घटना के बारे में बताया जिसमें ऐज ने उनके चेहरे पर ड्रिंक फेंक दिया था।
उन्होंने कहा, "मैं अचानक से उठी और मैंने देखा कि वहां ऐज खड़े थे और उनके हाथ में ड्रिंक थी। उनकी ड्रिंक थोड़ी बची हुई थी और वही कलर मेरे ऊपर भी पड़ा हुआ था। मैंने तुरंत खड़े होकर उनसे पूछा कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है। भले ही उन्होंने इस बात से इंकार किया, लेकिन यह उन्हीं का कारनामा था।"
जानकारी
मैकमैहन ने कही थी वेबर ने यह बात
एमी ने यह भी कहा कि उन्होंने इन मामलों के बारे में विंस मैकमैहन को विस्तार से बताया था। उन्होंने यह कहा था कि जहां इज्जत नहीं मिले वहां काम करने से केवल निराशा ही मिलती है।
WWE करियर
एक साल WWE में रही थीं वेबर
टेलीविजन और फिल्मों में काम करने वाली वेबर ने 2004 में WWE में कदम रखा था और केवल एक साल में ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी।
उस समय उन्होंने कंपनी छोड़ने का कारण रेसलर्स द्वारा हुए शोषण को बताया था, लेकिन उस समय उन्होंने रेसलर्स के नाम नहीं बताए थे।
इसके बाद में उन्होंने कंपनी छोड़ने का कारण कम सैलरी मिलने को बताया था।
वह 20 से ज़्यादा फिल्मों और टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं।