LOADING...
IPL 2022: प्ले-ऑफ मैचों से जुड़ी हर जरूरी बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे
IPL ट्रॉफी

IPL 2022: प्ले-ऑफ मैचों से जुड़ी हर जरूरी बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे

लेखन Neeraj Pandey
May 22, 2022
11:08 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लीग स्टेज का आखिरी मैच आज रात को खेला जाना है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा। प्ले-ऑफ की चारों टीमों का नाम तय हो चुका है। मंगलवार से प्ले-ऑफ शुरु होंगे और इसके साथ ही टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और नाजुक समय भी शुरु हो जाएगा। आइए जानते हैं IPL प्ले-ऑफ से जुड़ी अहम बातें।

शुरुआत

24 मई से खेले जाएंगे प्ले-ऑफ के मैच

प्ले-ऑफ की शुरुआत 24 मई से होगी। अंक तालिका में टॉप-2 में मौजूद गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पहला क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन यानि 25 मई को कोलकाता में ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। 27 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है और फिर 29 मई को वहीं पर 15वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा।

फायदा

टॉप-2 में रहने वाली टीमों को मिलता है फायदा

लीग स्टेज की समाप्ति तक अंक तालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फायदा मिलता है। इन दो टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी। हालांकि, यह मैच हारने वाली टीम के पास फाइनल में जाने का एक और मौका रहेगा। पहले एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम को पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के खिलाफ एक और मैच खेलना पड़ता है।

Advertisement

एलिमिनेटर

एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों पर रहेगा दबाव

अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद लखनऊ या बैंगलोर को खिताब जीतने के लिए अब लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर टॉप-2 की टीमों के ऊपर लगातार तीन मैच जीतने का दबाव नहीं होगा। टॉप-2 की जो टीम क्वालीफायर में जीत हासिल कर लेगी उसके लिए काम सबसे आसान होगा क्योंकि फिर उन्हें चार दिन का अच्छा ब्रेक भी मिल जाएगा।

Advertisement

सफर

इस तरह प्ले-ऑफ में पहुंची हैं टीमें

गुजरात इस सीजन सबसे पहले प्ले-ऑफ में जाने वाली टीम थी और उन्होंने 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। लखनऊ के पास दूसरे नंबर पर रहने का मौका था, लेकिन अंतिम कुछ मैच हारकर वे तीसरे स्थान पर रह गए। राजस्थान रॉयल्स ने रन-रेट बेहतर करके दूसरा स्थान हासिल किया। RCB को दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मैच हार जाने के कारण प्ले-ऑफ में जगह मिली है।

Advertisement