फीफा क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने वाली कुल टीमें और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें, जानें
क्या है खबर?
2022 में कतर में होने वाला फीफा विश्व कप अभी तीन साल दूर है, लेकिन कई देशों के लिए विश्व कप का सफर अभी से शुरु हो चुका है।
दरअसल फीफा विश्व कप में खेलने के लिए केवल मेज़बान देश को छोड़कर अन्य सभी टीमों को क्वालीफायर मुकाबलों से गुजरना पड़ता है।
जानिए क्या है क्वालीफायर, कितनी टीमें लेती हैं हिस्सा और अन्य कई महत्वपूर्ण बातें।
जानकारी
6 जून को शुरु हुए हैं क्वालीफायर्स
फीफा 2022 विश्व कप के लिए क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत इसी साल 6 जून को हुई है। एशियन टीमों ने इस क्वालीफायर की शुरुआत की है।
टीमें
तीन साल के समय में कुल 211 टीमें लेंगी हिस्सा
6 जून, 2019 को शुरु होने वाले क्वालीफायर्स मार्च 2022 में समाप्त होंगे और इस बीत कुल 211 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।
विश्व क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या यूनाइटेड नेशंस (193) के सदस्यों से भी ज़्यादा हैं।
फीफा के छह कंफेडरेशन से ये सभी टीमें हिस्सा लेती हैं। विश्व कप में सबसे ज़्यादा 13 यूरोपियन टीमें खेलती हैं।
यूरोप
क्वालीफाई करने के लिए यूरोप सबसे कठिन क्षेत्र
फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए यूरोप को सबसे कठिन क्षेत्र माना जाता है।
यूरोप से कुल 13 टीमें विश्व कप में खेलती हैं जबकि क्वालीफायर मुकाबलों में कुल 55 देश हिस्सा लेते हैं।
इन टीमों को 10 पूल में बांटा जाता है और ग्रुप की विजेता को सीधे विश्व कप में एंट्री मिलती है।
अन्य तीन टीमें प्ले-ऑफ के जरिए विश्व कप में पहुंचती हैं।
जानकारी
साउथ अमेरिका 2020 और यूरोप 2021 में शुरु करेगी क्वालीफायर अभियान
साउथ अमेरिका की 10 टीमें 23 मार्च, 2020 को तो वहीं यूरोप की 55 टीमें 22 मार्च, 2021 को अपने क्वालीफाइंग अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों क्षेत्रों का अभियान मार्च 2022 में समाप्त होगा।
टीमों की संख्या
किस कंफेडरेशन से कितनी टीमें करती हैं क्वालीफाई?
साउथ अमेरिका की चार टीमें सीधे क्वालीफाई करती हैं तो वहीं एक टीम इंटरकॉन्टिनेंटल प्ले-ऑफ के जरिए क्वालीफाई करती है।
अफ्रीका के 54 देशों को विश्व कप में कुल पांच जगह मिलती है।
सेंट्रल अमेरिका और कैरेबियन देशों के 35 टीमों को तीन डॉयरेक्ट और एक प्ले-ऑफ स्पॉट दिया जाता है।
एशिया के 46 देशों के लिए साउथ अमेरिका जैसा ही प्रावधान है। ओसीनिया के 11 देशों को केवल एक प्ले-ऑफ स्पॉट दिया जाता है।
भारतीय फुटबॉल टीम
लगभग खत्म हो चुकी हैं भारत की उम्मीदें
भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें एक हार मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
तीन मैचों में मात्र दो प्वाइंट हासिल करने वाली भारतीय टीम ग्रुप E में चौथे स्थान पर है।
भारत को क्वालीफायर के अगले राउंड में जाने के लिए अगले पांचों मुकाबले जीतने होंगे जिनमें से दो मुकाबले ओमान और कतर जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ होने हैं।