2023 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में मेरा खेलना फिलहाल संदिग्ध- इयोन मोर्गन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टी-20 विश्व कप में अपनी टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। मोर्गन भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी की लगातार तारीफ हो रही है। अब मोर्गन ने साफ कर दिया है कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलते दिखेंगे, लेकिन 2023 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में खेलने को लेकर मोर्गन के मन में अनिश्चितता है।
2022 टी-20 विश्व कप के बाद के टूर्नामेंट को लेकर कुछ नहीं कह सकता- मोर्गन
BBC के साथ बात करते हुए मोर्गन ने कहा कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में खुद को एक और मजबूत भूमिका में खेलते हुए देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं अन्य दो टूर्नामेंट को लेकर कुछ नहीं कह सकता। जाहिर तौर पर आप कितना अच्छा कर रहे हैं और कब तक आपको रखा जाएगा इसका निर्णय परिणाम पर आधारित होता है। हालांकि, मेरी भूख और प्रतिबद्धता पहले जैसी ही है।"
पिछले दो-ढाई साल में कप्तान के रूप में अपने शीर्ष पर रहा हूं- मोर्गन
मोर्गन ने कहा कि पिछले दो या ढाई साल में वह कप्तान के रूप में अपने बेस्ट पर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अब भी काफी कुछ दे रहा हूं। मैं पहले की तरह ही शांत हूं और सही समय पर सही निर्णय ले रहा हूं। 2019 से और विश्व कप खिताब जीतने के बाद से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। इस मामले में मैं अपने खेल के शीर्ष पर हूं।"
हाल ही में मोर्गन ने कही थी खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात
हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले मोर्गन ने खुद को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का भी विकल्प पेश कर दिया है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि बल्ले से संघर्ष कर रहे होने की स्थिति में यदि मौका आएगा तो टी-20 विश्व कप में वह खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने से परहेज नहीं करेंगे।
खराब रहा है इस साल मोर्गन का प्रदर्शन
IPL 2021 की अपनी पिछली नौ पारियों में से छह में मोर्गन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 11.08 की खराब औसत से सिर्फ 133 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे। इंग्लैंड की जर्सी में भी मोर्गन ने इस साल खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 82 रन बनाए हैं।