कोहली की कप्तानी में हर लम्हें का लुत्फ उठाया है, टीम बॉन्डिंग पर दूंगा जोर- रोहित
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा और पूर्व लिमिटेड ओवर कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेदों की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इसका खंडन करते आए हैं।
अब कप्तानी मिलने के बाद रोहित ने एक बार फिर इस मसले पर टिप्पणी की है और कोहली की जमकर तारीफ की है। रोहित के मुताबिक उन्होंने कोहली की कप्तानी में हर लम्हें का लुत्फ उठाया है।
बयान
कोहली ने आगे बढ़कर किया टीम को लीड- रोहित
BCCI के साथ एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि कोहली के अंडर खेले पांच साल उनके लिए शानदार रहे और उन्होंने हर लम्हें का जमकर लुत्फ उठाया है।
उन्होंने कहा, "पांच साल जो उन्होंने टीम को लीड किया है उसमें हर बार उन्होंने आगे बढ़कर टीम को लीड किया है। पूरी टीम को केवल यही संदेश दिया जाता था कि हम जब भी मैदान पर उतरेंगे हमें मैच जीतने की कोशिश करनी होगी।"
फोकस
पहले से बेहतर बनने पर रहेगा फोकस- रोहित
रोहित का कहना है कि उनका मुख्य फोकस इस बात पर रहेगा कि वह खिलाड़ी और एक टीम के रूप में पहले से बेहतर बनें।
उन्होंने कहा, "जब आपने सामने चुनौतियां होती हैं तो आप उनसे कैसे बाहर आते हैं यह काफी अहम होता है। पिछले कुछ मौकों पर हम दबाव से निपटने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। आगे बढ़ते हुए हमें इस क्षेत्र में सुधार करने को सोचना होगा।"
कारण
इस कारण वनडे कप्तानी से हुई कोहली की छुट्टी
हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था कि क्यों कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया था।
गांगुली ने कोहली को कप्तानी से हटाने का कारण बताते हुए PTI से कहा था, "हमने विराट से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगता है कि सफेद गेंद के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं हैं।"
प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी (200), मोहम्मद अजहरुद्दीन (174) और सौरव गांगुली (146) के बाद कोहली (95) चौथे सबसे अधिक वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 वनडे जीते और 27 में हार का सामना किया। इसके अलावा एक मैच टाई रहा तो वहीं दो के परिणाम नहीं निकल सके। जीत प्रतिशत (70.43) के मामले में वह 20 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी के बाद सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित शर्मा ने 22 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 18 में टीम को जीत मिली है। रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी है जिसमें से आठ में भारतीय टीम विजयी रही है।