इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम घोषित, मुख्य खिलाड़ियों की हुई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें नियमित कप्तान इयोन मोर्गन समेत मुख्य खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद सभी मुख्य खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में थे और बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक नई वनडे टीम खेली थी।
साकिब, ग्रेगरी और पार्किंसन टीम में शामिल
वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साकिब महमूद, लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन, टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। साकिब ने सीरीज में सर्वाधिक नौ विकेट लिए थे। कप्तान मोर्गन के अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान और जेसन रॉय भी टीम में शामिल किए गए हैं। स्टोक्स को सीरीज से आराम दिया गया है। उनके अलावा मार्क वुड, क्रिस वोक्स और सैम कर्रन भी नहीं चुने गए हैं।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।
वनडे सीरीज की सफलता के बाद युवा खिलाड़ियों से खुश दिखे सिल्वरवुड
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड टी-20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। पॉल कॉलिंगवुड टी-20 सीरीज में कोच की जिम्मेदारी में नजर आएंगे। टीम के चयन को लेकर सिल्वरवुड ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ रॉयल लंदन सीरीज की सफलता ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हमारी टीम की गहराई को दर्शाया है। हमने टी-20 टीम का चयन किया है, जिसमें आइसोलेशन के बाद लौटे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।"
16 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अनुभवहीन इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया था। अब दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो जाएगी। वहीं 18 जुलाई को दूसरा मैच जबकि 20 जुलाई को तीसरा टी-20 खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः ट्रेंट ब्रिज, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने हैं।