इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, एंडरसन और ब्रॉड की वापसी
अगले महीने जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं हैरी ब्रूक और मैथ्यू पॉट्स के रूप में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स ली, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, बेन फॉक्स, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और मैथ्यू पॉट्स।
इस काउंटी सीजन में चमके हैं हैरी ब्रुक और मैथ्यू पॉट्स
यॉर्कशायर के बल्लेबाज ब्रूक और डरहम के तेज गेंदबाज पॉट्स को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। ब्रूक ने इस काउंटी सीजन में छह मैचों में 151.60 की अविश्वसनीय औसत से 758 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ 23 वर्षीय तेज गेंदबाज पॉट्स ने अब तक 35 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार, पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
बेन और ब्रेंडन के नेतृत्व में नए युग की शुरुआत- रॉब की
इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में अपने नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुआई में चुनौती पेश करेगा। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, "यह बेन और ब्रेंडन के नेतृत्व में हमारी टेस्ट टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत है। युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ हमने एक उम्दा टीम का चयन किया है जो अगले महीने न्यूजीलैंड के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।"
02 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 02 जून को लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 23 जून से हेडिंग्ले में होना तय है। कीवी टीम ने 2021 में पिछली बार इंग्लैंड को दौरा किया था और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने सात टेस्ट हारे हैं और सिर्फ एक में जीत (ड्रा- 4) हासिल की है। इंग्लैंड WTC के दूसरे चक्र में फिलहाल अंतिम नौवें स्थान पर है।