स्टोक्स का बड़ा खुलासा, कहा- अहमदाबाद टेस्ट में घटे इंग्लिश खिलाड़ियों के वजन
भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काफी मुश्किलें हुई थीं। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया था। मैदान में स्पिनर्स की समस्या के अलावा यहां का मौसम भी इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए किसी आफत से कम नहीं था। अब बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि अंतिम टेस्ट में उनका पांच किलोग्राम वजन कम हुआ है।
एक हफ्ते में पांच किलोग्राम घटा मेरा वजन- स्टोक्स
स्टोक्स ने Mirror Sport से कहा कि 41 डिग्री सेल्शियस तापमान में खेलना बेहद मुश्किल था, लेकिन सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए अपना बेस्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा, "एक हफ्ते में मेरा पांच किलोग्राम वजन कम हुआ है। डॉमिनिक सिब्ली (चार किलोग्राम) और जेम्स एंडरसन (तीन किलोग्राम) भी इस समस्या से गुजरे हैं। जैक लीच अपने गेंदबाजी स्पेल के बीच मैदान छोड़कर जा रहे थे और टॉयलेट में औसत से अधिक समय बिता रहे थे।"
टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा स्टोक्स का प्रदर्शन
भारत दौरे पर आने से पहले टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर रहने वाले बेन स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चार मैच की आठ पारियों में 25.38 की औसत के साथ 203 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। स्टोक्स ने चार मैचों में केवल 42.4 ओवर की गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए। वह आठ में से चार बार रविचंद्रन अश्विन और दो बार अक्षर पटेल का शिकार बने थे।
युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा सबक रहा यह दौरा- स्टोक्स
स्टोक्स ने अपने युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि भारत दौरे पर पहली बार आए अधिकतर खिलाड़ियों के लिए यह दौरा एक अच्छा सबक रहा। उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं चाहूंगा कि कोई युवा खिलाड़ी खास तौर से ओली पोप, जैक क्रॉली या डॉम सिब्ली यहां से जाने के बाद सोचे कि वह यहां आने के काबिल नहीं है। मैं ऐसी चीजों से गुजरा हूं और इससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है।"
अच्छी शुरुआत के बाद एकदम से लड़खड़ा गया इंग्लैंड
टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रनों से जीतकर की थी। पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम ने 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अगली सात पारियों में वे केवल एक ही बार 200 का आंकड़ा छू सके थे। चार पारियों में तो इंग्लिश टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। अश्विन (32) और अक्षर (27) ने अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी।