IPL 2023: जो रूट मिनी नीलामी में हो सकते हैं शामिल- रिपोर्ट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने तय किया है कि वे दिसंबर में होने वाली मिली नीलामी में शामिल होंगे। वैसे रूट ने इससे पूर्व साल 2018 में भी ऐसा ही प्रयास किया था, लेकिन तब उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे। आइये जानते हैं रूट का टी-20 फॉर्मेट में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है।
नीलामी में शामिल होने को लेकर क्या बोले रूट?
इंग्लिश क्रिकेटर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे IPL नीलामी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं निश्चित रूप से IPL ड्रा में जाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। मैं उस टूर्नामेंट में एक्सपोजर पाने की उम्मीद करता हूं। अगर मुझे यह मौका मिलता है तो यह मेरे लिए कमाल होगा। मुझे हमेशा से टी-20 फॉर्मेट से अलग रखा गया है।"
रूट ने 2019 में खेला था अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
31 साल के रूट ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 मैच खेले हैं। 30 पारियों में उनके नाम 35.72 की औसत और 126.30 की स्ट्राइक रेट से 893 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में 90* रनों के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने अब तक पांच अर्धशतक जमाए हैं। वे 92 चौके और 16 छक्के भी जमा चुके हैं। इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
टी-20 में कैसे हैं रूट के आंकड़े?
रूट ने अब तक विभिन्न टीमों के लिए 88 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 32.54 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से 2,083 रन बनाए हैं। इस फॉर्मट में उनका उच्चतम स्कोर 92* रनों का है और उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले हैं। इतना ही नहीं, रूट ने 8.56 की इकॉनमी से इस फॉर्मट में गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट भी लिए हैं। रूट के नाम टेस्ट और वनडे में क्रमशः 47 और 26 विकेट दर्ज हैं।
क्या IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे रूट?
बड़ा सवाल ये है कि क्या रूट IPL 2023 के लिए उपलब्ध भी रहेंगे? रूट दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएंगे। इसके बाद फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ न्यूजीलैंड की यात्रा करेंगे। इसके बाद इंग्लैंड अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश में सफेद गेंद से सीरीज खेलेगा। इसके बाद जून में एशेज सीरीज शुरू होगी, ऐसे में रूट के पास पर्याप्त समय होगा।
ये बड़े इंग्लिश सितारे ले सकते हैं नीलामी में भाग
रूट को इस बार IPL में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर रूट के अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी IPL 2023 के लिए अगले माह होने वाली मिनी नीलामी में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के दूसरे ऑलराउंडर सैम कर्रन भी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड को दूसरी बार टी-20 विश्व कप 2022 का खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी।