
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे: बेन डकेट ने टेस्ट में लगाया अपना 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी चार-दिवसीय टेस्ट में बेहतरीन शतक (140) लगाया।
यह उनके टेस्ट करियर का कुल 5वां शतक रहा। वहीं, जिम्बाब्वे के विरुद्ध यह टेस्ट में उनका पहला ही शतक है।
इस बीच उन्होंने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई।
आइए उनकी पारी और टेस्ट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही बेन डकेट की पारी
ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही परिस्थितियों में डकेट ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।
उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ एक छोर से डटकर रन बनाए और 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद भी उन्होंने निरंतर रन बनाए और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
उन्हें दूसरे छोर से क्रॉली का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की।
आंकड़े
डकेट ने घरेलू टेस्ट में लगाया दूसरा शतक
डकेट ने घरेलू टेस्ट में अपना दूसरा शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट की 23 पारियों में 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
विदेशों में खेलते हुए उन्होंने 20 टेस्ट की 38 पारियों में 37.9 की औसत के साथ 1,403 रन बनाए हैं। उन्होंने विदेशों में 3 शतक और 8 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
ऐसा है डकेट का टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने अब 33 टेस्ट की 61 पारियों में लगभग 41 की औसत के साथ 2,410 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में नाबाद 182 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
उन्होंने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
वह 4 पारियों में शून्य पर भी आउट हुए हैं।