इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होने जा रहा है। इसमें इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी और वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रेग ब्रेथवेट करेंगे। इंग्लैंड ने सीरीज से जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, जैक लीच, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। जेम्स एंडरसन इसी सीरीज में आखिरी मुकाबला खेलेंगे। सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के पूरे दल पर एक नजर
इंग्लैंड ने पहले 2 टेस्ट मैच के लिए ही अपनी टीम का चुनाव किया है। इन मुकाबलों के लिए जेमी स्मिथ, डिलन पेनिंगटन और शोएब बशीर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जॉनी बेयरस्टो की जगह स्मिथ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) और क्रिस वोक्स।
कैसा है वेस्टइंडीज का पूरा दल?
वेस्टइंडीज ने अपनी इस टीम में जेडन सील्स और जेसन होल्डर को मौका दिया है। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा पहली बार मिकाइल लुइस को टीम में मौका मिला है। टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानैज, जोशुआ डासिल्वा, जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टविन इमलाच, अलाजरी जोसेफ (उपकप्तान), शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, जाचरी मौकास्की, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, कैमार रोच, जेडन सील्स और केविन सिंक्लेयर।
टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए ट्रेंट ब्रिज में 18-22 जुलाई के बीच आमने-सामने होंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26-30 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम अभ्यास मैच भी खेलेगी। टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बराबरी का रहा है दोनों टीमों के बीच मुकाबला
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट साल 1928 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 163 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज को 59 मैच में जीत मिली है और इंग्लैंड ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 53 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 89 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड की टीम को 36 में जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 31 मैच जीते हैं और 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रूट इस सीरीज में 12,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज होंगे। उनके 140 टेस्ट में 11,736 रन हैं। स्टोक्स इस सीरीज में 2 विकेट लेते ही अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 17वें गेंदबाज होंगे। अल्जारी इस सीरीज में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं। उनके नाम अभी 32 टेस्ट में 92 विकेट है।