इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में हराते हुए 3-0 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। एजबेस्टन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 82 रन के छोटे से लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल किया। तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान ही ये मुकाबला समाप्त हो गया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच
इस मैच में कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 376 रन बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड से जेमी स्मिथ (95) और जो रूट (87) ने बड़ी पारियां खेली थी। 94 रन से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मार्क वुड की घातक गेंदबाजी (5/40) के सामने 175 पर ढेर हुई। जवाब में छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (57*) की बदौलत हासिल किया।
रूट ने लगाया अपना 63वां अर्धशतक
इंग्लैंड को पहली पारी में शुरुआती झटके लगे थे। टीम के 5 बल्लेबाज सिर्फ 54 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच 142 गेंद में 115 रन की साझेदारी हुई। रूट 124 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 7 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 63वां अर्धशतक रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 7वां अर्धशतक लगाया है।
रूट ने 12,000 टेस्ट रन भी पूरे किए
अपनी इस पारी के दौरान रूट ने 12,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 7वें बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड के लिए उनसे पहले सिर्फ कुक (12,472 रन) ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 161 टेस्ट मुकाबले में ये रन बनाए थे। उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक भी निकले थे। रूट ने अपनी इस पारी के दौरान ब्रायन लारा (11,953 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है।
वुड ने दूसरी पारी के दौरान लिए 5 विकेट
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जोशुआ डिसिल्वा (5) के रूप में अपना पहला शिकार किया। इसके बाद उन्होंने अलजारी जोसफ (2), जेडन सील्स (0), शमर जोसेफ (4) और केवम हॉज (55) के विकेट चटकाए। विशेषकर वुड ने विपक्षी टीम के निचलेक्रम को समेट कर रख दिया। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 40 रन देते हुए ये 5 सफलताएं हासिल की। बता दें कि पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
रूट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए अपने 17,000 रन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 17,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 46 शतक और 84 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।
टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने स्टोक्स
अपनी दूसरी पारी में स्टोक्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक हो गया। विश्व क्रिकेट में मिस्बाह उल हक (21) और डेविड वार्नर (23) ने उनसे तेज पचासा लगाया था। जैक्स कैलिस ने भी 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया हुआ था। स्टोक्स ने इस टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए थे।