इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: मार्क वुड ने दूसरी पारी में लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में जोरदार गेंदबाजी की। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ही सिमट गई। यह वुड के टेस्ट करियर का 5वां 5 विकेट हॉल है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही वुड की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जोशुआ डिसिल्वा (5) के रूप में अपना पहला शिकार किया। इसके बाद उन्होंने अलजारी जोसफ (2), जेडन सील्स (0), शमर जोसेफ (4) और कवम हॉज (55) के विकेट चटकाए। विशेषकर वुड ने विपक्षी टीम के निचलेक्रम को समेट कर रख दिया। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 40 रन देते हुए ये 5 सफलताएं हासिल की। बता दें कि पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वुड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.77 की औसत के साथ कुल 18 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका दूसरा 5 विकेट हॉल लिया है। बता दें कि इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 5 विकेट हॉल लिए हैं।
ऐसा रहा है वुड का टेस्ट करियर
34 वर्षीय वुड ने साल 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के गेंदबाज वुड ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में 30.37 की औसत से 117 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है। वुड अपने टेस्ट करियर में अब तक 5 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज ने दिया 82 रन का लक्ष्य
एजबेस्टन टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का छोटा सा लक्ष्य दिया है। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 376 रन बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड से जेमी स्मिथ (95) और जो रूट (87) ने बड़ी पारियां खेली थी।