Page Loader
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहली पारी में 282 रन पर सिमटी कैरेबियाई टीम, इंग्लैंड की खराब शुरुआत 
इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहली पारी में 282 रन पर सिमटी कैरेबियाई टीम, इंग्लैंड की खराब शुरुआत 

Jul 26, 2024
11:09 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कैरेबियाई टीम 282 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (61) और जेसन होल्डर (59) अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे और 36 रन तक उनके 3 बल्लेबाज पवेलियन में थे। टीम पहली पारी के आधार पर 244 रन पीछे है। पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

पहले दिन का लेखा-जोखा 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही, ब्रैथवैट और मिकाइल लुइस (26) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट गस एटकिंसन (4) और क्रिस वोक्स (3) ने लिए। मार्क वुड के खाते में 2 विकेट आए। ओली पोप (6*) और जो रूट (2*) अभी नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स के खाते में 2 विकेट आए।

अर्धशतक

ब्रैथवेट ने जड़ा 30वां अर्धशतक 

ब्रैथवेट ने 86 गेंद का सामना किया और 61 रन बनाए उनके बल्ले से 8 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 6 अर्धशतक जड़े हैं। इस टेस्ट सीरीज में उनका यह पहला अर्धशतक है। ब्रैथवेट ने अब तक 92 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 176 पारियों में 34.21 की औसत से 5,679 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं।

पारी

होल्डर के बल्ले से निकला 13वां अर्धशतक 

होल्डर ने 112 गेंद का सामना किया और 59 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 मैच की 29 पारियों में 32.56 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202* रन रहा है। होल्डर ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले हैं 29.40 की औसत से 2,940 रन बनाए हैं।

विकेट

एटकिंसन की शानदार गेंदबाजी 

एटकिंसन ने पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 67 रन देकर 4 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 4 विकेट हॉल लिया। एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में 3 मैच खेले हैं और ये सभी मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं। उन्होंने इस दौरान 16.45 की औसत से 20 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है।