दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की दमदार वापसी, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए थे।
जेसन होल्डर (23*) और जोशुआ दा सिल्वा (32*) अभी नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज अब इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर सिर्फ 65 रन से पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए दूसरे दिन कावेम हॉज (120) और एलिक अथानाजे (85) ने शानदार पारियां खेली।
आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
हाल
ऐसा रहा दूसरे दिन का लेखा-जोखा
इंग्लैडं के 416 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम को शुरुआती झटके लगे और 84 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
यहां से केवम हॉज (120) और एलिक अथानाजे (82) ने पारी संभाली।
दोनों के बीच 225 गेंदों में 175 रन की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए।
शतक
हॉज ने जड़ा पहला टेस्ट शतक
हॉज ने 171 गेंद का सामना किया और 120 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 19 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा।
हॉज इस शतकीय पारी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, वह साल 2017 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले क्रेग ब्रेथवेट (134) और शाई होप (147) ने 2017 की सीरीज के दौरान इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली थी।
अर्धशतक
अथानाजे ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
अथानाजे ने मैच में 99 गेंद का सामना किया और 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 82.83 की रही।
उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 29.50 की औसत से 295 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। 82 रन की पारी अथानाजे के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
इस पारी से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन था।
साझेदारी
नॉटिंघम में मेहमान टीम द्वारा चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
हॉज और अथानाजे ने चौथे विकेट के लिए 175 रन जोड़े। ये नॉटिंघम के मैदान पर किसी भी मेहमान टीम द्वारा चौथे विकेट के लिए की गई टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
पहले स्थान पर एवर्टन वीक्स और फ्रैंक वॉरेल हैं। दोनों ने साल 1950 में 283 रन जोड़े थे।
तीसरे स्थान पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2018 में चौथे विकेट के लिए इस मैदान पर 159 रन जोड़े थे।