पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज की पारी 121 पर सिमटी, पहले ही दिन इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे गस एटकिंसन की घातक गेंदबाजी (7/45) के सामने कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 121 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 189/3 का स्कोर बनाते हुए 68 रन की बढ़त हासिल की है। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
सिर्फ 41.4 ओवर ही खेल सकी वेस्टइंडीज की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ दूसरे सत्र के दौरान ही सिमट गई। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में कैरेबियाई टीम ने सिर्फ 41.4 ओवर बल्लेबाजी की। मेहमान टीम से मिकाइल लुइस ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज से कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लैंड की ओर से एटकिंसन के अलावा जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 सफलताएं हासिल की।
एटकिंसन ने चटकाए 7 विकेट
एटकिंसन ने क्रैग ब्रैथवेट (6) को बोल्ड करते हुए टेस्ट में अपनी पहली सफलता हासिल की। इस तेज गेंदबाज ने किर्क मैकेंजी (1) को अपना अगला शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम ने पहले सत्र में अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक ओवर में ही एलिक अथानाजे (23), जेसन होल्डर (0) और जोशुआ डिसिल्वा (0) के विकेट लिए। निचले क्रम में उन्होंने अलजारी जोसेफ (17) और शमर जोसफ (0) को आउट किया
एटकिंसन ने डेब्यू टेस्ट में किया इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन
क्रिकबज के मुताबिक, एटकिंसन अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू टेस्ट में तीसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में जॉन फेरिस (7/37 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892) और डोमिनिक कॉर्क (7/43 बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1995) उनसे बेहतर हैं। दिलचस्प रूप से फेरिस इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया से भी खेल चुके थे। इस सूची में जॉन लीवर (7/46 बनाम भारत, दिल्ली, 1976) और एलेक बेडसर (7/49 बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1946) अन्य गेंदबाज हैं।
वोक्स ने पूरे किए अपने 150 टेस्ट विकेट
वोक्स ने अपने 11 ओवर में 29 रन देते हुए 1 विकेट लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 150वां विकेट रहा। उनके अब 49 टेस्ट में 29.13 की औसत से 150 विकेट हो गए हैं।
क्रॉली और पोप ने लगाए अर्धशतक, इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
इंग्लैंड को बेन डकेट (3) के रूप में पहला झटका जल्दी लग गया। इसके बाद जैक क्रॉली और ओली पोप ने उम्दा पारी खेलते हुए टीम को बढ़त दिला दी। क्रॉली 14 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पोप ने 11 चौकों की बदौलत 57 रन बनाए। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन भी जोड़े। स्टम्प्स तक इंग्लैंड से हैरी ब्रूक (25) और जो रूट (15) मौजूद हैं।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने क्रॉली और डकेट के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। उन्होंने 9 ओवर में 31 रन दिए। जेसन होल्डर ने पोप के रूप में अपनी इकलौती सफलता हासिल की। अलजारी जोसेफ ने अपने 10 ओवर में 66 रन दिए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती भी विकेट लेने में असफल रहे।