इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।
इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से और तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से खेला जाएगा।
इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप और श्रीलंका का नेतृत्व धनंजय डी सिल्वा करेंगे।
इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
करुणारत्ने
अपने 7,000 टेस्ट रन बना लेंगे करुणारत्ने
अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें 41.31 की औसत के साथ 6,899 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 16 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
वह आगामी सीरीज में 101 रन और बनाते ही अपने 7,000 रन पूरे कर लेंगे। वह श्रीलंका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस बीच वह रनों के मामले में सनथ जयसूर्या (6,973) को भी पीछे छोड़ देंगे।
मेंडिस
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर सकते हैं कुसल मेंडिस
कुसल मेंडिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 266 मैचों की 318 पारियों में 32.45 की औसत के साथ 9,801 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
वह आगामी टेस्ट सीरीज में 199 रन और बनाते ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह श्रीलंका की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले कुल 10वें बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
रूट
इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 75 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 54.09 की औसत के साथ 6,383 रन बनाए हैं।
वह 186 रन बनाते ही इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वह इस मामले में एलिस्टेयर कुक (6,568) को पीछे छोड़ देंगे।
रूट ने अपने टेस्ट करियर में 12,027 रन बनाए हुए हैं। वह कुक (12,472) को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।
मैथ्यूज
इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट में 46.19 की औसत के साथ 970 रन बनाए हैं।
वह इस टीम के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने वाले श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ऐसा कर चुके हैं।
मैथ्यूज ने विदेशो में (विपक्षी टीम के घर पर) अब तक 2,997 रन बनाए हैं और वह अपने 3,000 रन पूरे कर लेंगे
गेंदबाजी
गेंदबाजी में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्रिस वोक्स ने घर पर खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों में 196 विकेट लिए हैं।
वह इंग्लैंड की धरती पर सभी प्रारूपों को मिलाकर अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे।
उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 585 विकेट लिए हैं। वह अपने 600 विकेट पूरे कर सकते हैं।
श्रीलंका से लाहिरू कुमारा ने 28 टेस्ट में 85 विकेट लिए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरा कर सकते हैं।
असिथा फर्नांडो (45) अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।