इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसमें इंग्लिश टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की है। टी-20 के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 29 जून से शुरू होगी, जिसमें मेहमान श्रीलंकाई टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी। वनडे सीरीज में कुछ अहम रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर नजर डालते हैं।
150 विकेट पूरा कर सकते हैं वोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अब तक 104 वनडे में 30.34 की औसत से 149 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से वनडे में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बन सकते हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में वोक्स ने 1,315 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में क्रिस ब्रॉड से आगे निकल सकते हैं, जिनके नाम वनडे में 1,361 रन हैं।
रॉय और बेयरस्टो बना सकते हैं ये उपलब्धि
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (3,598) रनों के मामले में निक नाइट (3,637) से आगे निकल सकते हैं। वह प्रारूप (73) में 75 छक्के भी लगा सकते हैं। दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो ने 48.25 की औसत से 3,426 रन बनाए हैं। वह 3,500 वनडे रन बनाने वाले सिर्फ 15वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं। इस दौरान वह वनडे में अपने 400 चौके भी पूरा कर सकते हैं।
राशिद और वुड हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
आदिल राशिद ने वनडे करियर में 32.41 की औसत से 158 विकेट लिए हैं। वह 11 विकेट और लेकर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) से आगे निकल सकते हैं। मार्क वुड (69) को वनडे में 75 विकेट तक पहुंचने के लिए छह विकेटों की जरूरत है। ऐसा करके वह इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रयू कैडिक (69) और बेन स्टोक्स (74) से आगे निकल सकते हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
11 रन और बनाते ही कुसल परेरा (2,989) वनडे में 3,000 रन पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। कुसल मेंडिस (2,228) को 2,500 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 272 और रनों की दरकार है। इस बीच वह थिसारा परेरा (2,338) को पीछे छोड़ सकते हैं। धनंजय डी सिल्वा (969) को वनडे क्रिकेट में 1,000 रन बनाने के लिए 31 रनों की जरूरत है।