पहला टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की पारी 236 पर सिमटी, ऐसा रहा पहला दिन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैनचेस्टर टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74 रन और निचलेक्रम में मिलन रथनायके ने 72 रन की पारी खेली। जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके शीर्षक्रम के 3 बल्लेबाज
श्रीलंका की खराब शुरुआत रही और दिमुथ करुणारत्ने सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। उनके सलामी जोड़ीदार निशान मदुष्का भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। श्रीलंका ने 6 रन के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के इन 3 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इनमें से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 1 और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट में धकेल दिया।
श्रीलंका ने 113 रन तक गंवाए अपने 7 विकेट
खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका को कुसल मेंडिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी श्रीलंका के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (17), कामिंदु मेंडिस (12) और प्रभात जयसूर्या (10) भी टीम को संकट से निकालने में नाकामयाब रहे। श्रीलंका ने सिर्फ 113 रन के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए।
कप्तान धनंजय ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
श्रीलंका ने जब 40 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब धनंजय क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव में नजर आ रही मेहमान टीम को संभालने का प्रयास किया। एक छोर से श्रीलंका के विकेटों का पतन जारी रहा और दूसरे छोर से कप्तान ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की। संघर्षपूर्ण पारी खेल रहे धनंजय 84 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मिलन प्रियनाथ रथनायके के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी भी की।
डेब्यू टेस्ट में मिलन प्रियनाथ रथनायके ने किया प्रभावित
अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में रथनायके ने प्रभावित किया। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपनी टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए रथनायके ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उन्होंने नौवें विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो के साथ मिलकर 50 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड से वोक्स ने 11 ओवर में 32 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उनके अलावा शोएब बशीर ने भी 3 विकेट चटकाए। इस स्पिनर ने अपने 23 ओवर में 55 रन दिए। एटकिंसन ने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 48 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। अपनी गति के लिए मशहूर मार्क वुड को कुसल मेंडिस के रूप में इकलौती सफलता मिली। मैथ्यू पॉट्स कोई विकेट नहीं ले सके।
इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए बनाए 22 रन
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल थोड़ा जल्दी समाप्त कर दिया। इंग्लैंड से बेन डकेट (13) और डैन लॉरेंस (12) फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड इस समय 214 रन से पीछे है।