Page Loader
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स के लिस्ट-A में 7,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 
रीजा हेंड्रिक्स के लिस्ट-A में 7,000 रन पूरे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स के लिस्ट-A में 7,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 

Oct 21, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हो रहा है। वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में 31 रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (85) के लिस्ट-A में 7,000 रन पूरे हुए। उन्होंने लिस्ट-A के 211 मैच की 203 पारियों में करीब 37 की औसत और 87 की स्ट्राइक रेट से 7,054 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक और 17 शतक लगाए।

प्रदर्शन

बावुमा की जगह हेंड्रिक्स को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे। उनकी अनुपस्थिति में एडेन मार्करम कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही बावुमा की जगह हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत की। हालांकि, डिकॉक ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रहे और दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद हेंड्रिक्स ने रासी वैन डेर डुसेन के साथ पारी को संभाला।

प्रदर्शन

वनडे में हेंड्रिक्स का प्रदर्शन

34 वर्षीय हेंड्रिक्स ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2018 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 30 मैचों की इतनी ही पारियों में 30.21 की औसत और 80.73 की स्ट्राइक रेट से 846 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 102 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 53 पारियों में 1,645 रन बनाए हैं।