इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: लिविंगस्टोन ने खेली नाबाद 95 रन की पारी, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 95 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 226/7 का स्कोर बनाया है। बता दें कि बारिश के व्यवधान के कारण ये मैच 34-34 ओवरों का खेला जा रहा है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मुश्किल परिस्थितियों में खेली लिविंगस्टोन ने बेहतरीन पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जब 55 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, तब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन अली (33) के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने सैम कर्रन (42) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने 78 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाते हुए हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
लिविंगस्टोन ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
लिविंगस्टोन के बल्ले से निकलने वाली यह लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 40 गेंदों में 52 रन बनाए थे। उस पारी में उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए थे। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने उस मैच में 291/6 का स्कोर बनाया था। हालांकि, उस मैच में इंग्लिश टीम को शिकस्त मिली थी। उन्होंने मौजूदा सीरीज में 124.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 147 रन बना लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
लिविंगस्टोन ने अब वनडे में इंग्लैंड के लिए 7वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। केवल बटलर (2014 में 121 रन) और मोईन (2017 में 102) ही इस मामले में लिविंगस्टोन से आगे हैं।
इंग्लैंड ने बनाया अच्छा स्कोर
इंग्लैंड ने महज 28 रन तक अपने शीर्षक्रम के 4 विकेट खो दिए थे। इस बीच जॉनी बेयरस्टो (6), हैरी ब्रूक (2), जो रूट (0) और बेन स्टोक्स (1) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद लिविंगस्टोन ने अपने अब तक के वनडे करियर की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 रन देते हुए 3 विकेट लिए।