LOADING...
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: कोन्वे ने लगाया डेब्यू टेस्ट में शतक, बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: कोन्वे ने लगाया डेब्यू टेस्ट में शतक, बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 02, 2021
09:14 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कोन्वे ने शतक लगा दिया है। आपको बता दें कि यह कोन्वे का डेब्यू टेस्ट मैच है। उन्होंने 163 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया है। कोन्वे ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और अपनी पारी में 11 चौके लगा चुके हैं। आइए जानते हैं कैसी रही कोन्वे की पारी और उन्होंने क्या बनाए रिकॉर्ड्स।

जानकारी

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें कीवी बल्लेबाज बने कोन्वे

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले कोन्वे 12वें कीवी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 11 अन्य बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया है। टॉम ब्लंडेल 2017 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे।

उपलब्धि

लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में 50+ रन बनाने वाले चौथे ओपनर बने कोन्वे

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और कोन्वे का यह सपना पूरा हुआ। कोन्वे ने अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया और शानदार बल्लेबाजी की। वह लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले केवल चौथे ओपनर बल्लेबाज हैं। 1946 के बाद पहली बार किसी ओपनिंग बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।

Advertisement

लॉर्ड्स

लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने कोन्वे

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शतक लगाते ही कोन्वे ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। 2007 के बाद पहली बार किसी डेब्यू कर रहे बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में शतक लगाया है। अब तक लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में तीन विदेशी बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के हेनरी ग्राहम और भारत के सौरव गांगुली शामिल हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी

एक छोर संभालकर कोन्वे ने बनाए रन

कोन्वे ने पहले विकेट के लिए टॉम लाथम (23) के साथ मिलकर 58 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (13) और रॉस टेलर (14) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन कोन्वे ने एक छोर संभालकर लगातार रन बनाना जारी रखा। खबर लिखे जाने तक वह चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोलस के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर चुके हैं।

Advertisement