Page Loader
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: कोन्वे ने लगाया डेब्यू टेस्ट में शतक, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: कोन्वे ने लगाया डेब्यू टेस्ट में शतक, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

लेखन Neeraj Pandey
Jun 02, 2021
11:05 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 246/3 का स्कोर बना लिया है। डेवोन कोन्वे (136*) और हेनरी निकोलस (46*) क्रीज पर बने हुए हैं। डेब्यू कर रहे ओली रॉबिंसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट लिए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।

शुरुआत

अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड ने गंवाए तीन विकेट

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स कोन्वे और टॉम लाथम (23) ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। रॉबिंसन ने लाथम को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद 86 के स्कोर पर केन विलियमयन (13) को जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। 114 के स्कोर पर रॉस टेलर (14) डेब्यू कर रहे रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। टेलर लंच के बाद पहली गेंद पर ही आउट हुए।

जानकारी

एंडरसन ने सातवीं बार किया विलियमसन को आउट

यह सातवां मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने विलियमसन का शिकार किया है। विलियमसन सबसे अधिक बार एंडरसन का शिकार बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को छह और विराट कोहली को पांच बार आउट किया है।

साझेदारी

कोन्वे और निकोलस की साझेदारी से परेशान हुआ इंग्लैंड

114 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड के लिए कोन्वे और निकोलस ने शानदार शतकीय साझेदारी की और इंग्लिश टीम को खूब परेशान किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 132 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी के दौरान निकोलस ने टिककर बल्लेबाजी की तो वहीं कोन्वे ने रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस दौरान कोन्वे ने डेब्यू टेस्ट में अपना शतक भी पूरा किया।

जानकारी

इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन का यह 161वां टेस्ट है। वह एलिस्टेयर कुक (161) के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

रिकॉर्ड्स

कोन्वे ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले कोन्वे 12वें कीवी बल्लेबाज हैं। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शतक लगाते ही कोन्वे ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। 2007 के बाद पहली बार किसी डेब्यू कर रहे बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में शतक लगाया है। 1946 के बाद पहली बार किसी ओपनिंग बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।