इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: डेविड मलान ने जमाया वनडे करियर का 5वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (127) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में शतक जमा दिया। मलान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शीर्ष क्रम पर ठोस पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। मलान के वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया। आइए मलान की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मलान की पारी और साझेदारी
शानदार फॉर्म में चल रहे मलान ने इस मुकाबले में भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया। मलान पारी में 111.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में 127 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए। इंग्लिश बल्लेबाज ने दूसरे विकेट के लिए अनुभवी खिलाड़ी जो रूट के साथ मिलकर 94 गेंदों में 79 रन जोड़े।
इस साल शानदार लय में हैं मलान
36 साल के मलान इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 73.87 की औसत और 96.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 591 रन बनाए हैं। इस दौरान 127 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 3 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। इस साल वह अब तक 15 छक्के जमा चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हर पारी में 50 प्लस का स्कोर
अपनी निरंतरता के लिए मशहूर मलान का कीवी टीम के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक सभी पारियों में 50 से अधिक का स्कोर किया है। उन्होंने 3 पारियों में 92.33 की औसत और 105.72 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से उनकी फॉर्म फॉर्म टीम के लिए अहम रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
मलान इंग्लैंड की ओर से सबसे कम पारियों में 1,000 वनडे रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 21 पारियों में ही यह कमाल कर दिया। उन्होंने इस मामले में केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट (21-21) की बराबरी की।
कैसा रहा है मलान का वनडे करियर?
मलान अब तक 21 वनडे मैचों में 61.53 की औसत से 1,046 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 5 शतकों के अलावा 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन रहा है। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। मलान वनडे में 96.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में यह खिलाड़ी काफी अहम रोल निभाता है।