इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे: लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार को चौथे वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 4 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2-1 से आगे चल रही है।
अंतिम वनडे मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट के लिहाज से दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
लॉर्ड्स के वनडे आंकड़े
लॉर्ड्स के मैदान पर पहला वनडे मैच 26 अगस्त, 1972 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर अब तक 68 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 33 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे।
यहां सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड (334/4, खिलाफ भारत, 1975) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (107, खिलाफ इंग्लैंड, 2003) ने बनाया था।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
लंदन में हाल के दिनों में काफी बारिश हुई है जिसके चलते पिच की प्रकृति में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। पहली पारी की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है।
टॉस जीतने वाला कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना चाहेगा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मैच की शुरुआत में बारिश होने की 30 प्रतिशत संभावना है। टॉस होने में कुछ देरी हो सकती है। हालांकि, इसके बाद मैच के अंत तक मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
इन बल्लेबाजों ने जमाया बल्ले से रंग
लॉर्ड्स पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम है।
यहां उन्होंने 13 मैचों में 49.58 की औसत और 79.33 की स्ट्राइक रेट से 595 रन बनाए हैं।
सक्रिय बल्लेबाजों में यहां इंग्लैंड के ही बल्लेबाज जो रूट दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने यहां पर 9 मैचों में 47.00 की औसत और 80.00 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
किन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
लॉर्डस पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ के नाम दर्ज है।
गॉफ ने यहां 16 मैचों में 22.70 की औसत से 27 विकेट झटके हैं। उन्होंने यहां 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
रीस टॉप्ली ने इस मैदान पर 1 मैच में 4.00 की औसत से 6 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की है।
इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (6/24) करने का रिकॉर्ड टॉप्ली के नाम दर्ज है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। कीवी टीम ने यहां 2 मैच जीतते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। इंग्लैंड ने यहां कीवियों के खिलाफ केवल 1 मैच जीता है।