तीसरा वनडे: बेन स्टोक्स की रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार रात केनिंग्टन ओवल में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 181 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। कीवियों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 48.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 368 रन बनाए। टीम की ओर से बेन स्टोक्स (182) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम 39 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 187 रन ही बना सकी और मैच हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च स्कोर वनडे स्कोर बनाया। कीवियों के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 408/9 (9 जून, 2015) है। वनडे में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 498/4 है जो नीदरलैंड (17 जून, 2022) के खिलाफ आया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया न्यूजीलैंड
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। 18 के स्कोर पर विल यंग (12) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। 37 के स्कोर तक आते-आते डेवोन कॉनवे (9), हेनरी निकोल्स (4) और टॉम लैथम (3) भी चलते बने। सबसे बड़ी साझेदारी (57) 7वें विकेट के लिए काइल जैमीसन (14) और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई। फिलिप्स ने 76 गेंदों में 72 रन बनाते हुए संघर्ष किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
स्टोक्स ने पूरे किए 3,000 वनडे रन
स्टोक्स ने इस मैच के दौरान ही वनडे क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड की ओर से इस प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 19वें बल्लेबाज बने। 93वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया।
मलान केवल 4 रन से शतक जमाने से चूके
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मलान दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 4 रन से अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाने से चूके गए। उन्होंने 101.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया। तीसरे विकेट के लिए मलान-स्टोक्स के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई।
स्टोक्स ने खेली इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी वनडे पारी
स्टोक्स ने इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जेसन रॉय (180) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 146.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 182 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 22 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने वनडे छठी बार लिए 5 विकेट हॉल
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाज ने 5.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को चलता किया। बोल्ट ने वनडे करियर में छठी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है। बोल्ट (195) इस प्रारूप में कीवी टीम की ओर से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।