दूसरा टेस्ट: मिचेल और ब्लंडेल के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर अर्धशतक लगा चुके डेरिल मिचेल (81) और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (67) बने हुए हैं। इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन (2/42) और बेन स्टोक्स (2/40) ने दो-दो विकेट लिए हैं। पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
अच्छी रही न्यूजीलैंड की शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम से टॉम लैथम और विल यंग की सलामी जोड़ी ने 84 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज 84 के टीम स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। कोरोना संक्रमित होने के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले केन विलियमसन की जगह कप्तानी करने वाले लैथम 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि यंग ने 47 रन बनाए। भोजनकाल की घोषणा तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 108 रन बना डाले।
बड़ी पारी नहीं खेल सके कॉनवे और निकोल्स
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए डेवोन कॉनवे अर्धशतक बनाने से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हेनरी निकोल्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन क्रीज पर टिक जाने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। चायकाल की घोषणा तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
मिचेल और ब्लंडेल ने लगाए अर्धशतक
पिछले टेस्ट में प्रभावित करने वाले डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल आज भी टीम अच्छे रंग में नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मिचेल ने 147 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। वहीं ब्लंडेल 136 गेंदों में 67 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 42 रन देकर कॉनवे और लैथम के विकेट चटकाए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने यंग और निकोल्स के रूप में दो बल्लेबाजों (2/40) को पवेलियन की राह दिखाई। पहले टेस्ट में गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ने वाले मैथ्यू पॉट्स आज कोई विकेट नहीं ले सके। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जो रूट ने भी गेंदबाजी की लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सके।