इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में छठी बार पारी में लिए 5 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को यादगार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हालांकि, बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड बड़ा स्कोर (368) बनाने में कामयाब रहा। बोल्ट ने अपने वनडे करियर में छठी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है। आइए बोल्ट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा बोल्ट का प्रदर्शन
बोल्ट ने 5.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बोल्ट ने पारी की शुरुआत में ही जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट (4) को जल्दी आउट कर टीम का शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने डेविड मलान (96), सैम कर्रन (3), गस एटकिंसन (2) के विकेट भी अपने झोली में डाले। बोल्ट के अलावा बेन लीस्टर ने 3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
वनडे में न्यूजीलैंड के छठे सबसे सफल गेंदबाज
अनुभवी गेंदबाज बोल्ट (195) इस प्रारूप में कीवी टीम की ओर से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम है। विटोरी के नाम 291 मैचों में 297 विकेट दर्ज हैं। सूची में दूसरे नंबर पर काइल मिल्स (240) हैं। बोल्ट के वर्तमान साथी खिलाड़ी टिम साउथी (214) सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर क्रिस हैरिस (203) और 5वें पर क्रिस केर्न्स (200) हैं।
ऐसा रहा है बोल्ट का वनडे करियर
34 साल के बोल्ट ने साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट ने अब तक 101 मैचों में 23.45 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 4.95 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट रहा है। बोल्ट अपने वनडे करियर में छठी बार 5 विकेट हॉल लिया है।
इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी ताकत के शानदार उदाहरण पेश करते हुए जमकर रन कूटे। टीम ने 48.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 368 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह इंग्लैंड का इस प्रारूप में अब तक का 12वाँ उच्चतम स्कोर है। टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने 182 रन की धुंआधार पारी खेली। इसके अलावा मलान (96) केवल 4 रन से शतक जमाने से चूक गए। कप्तान जोस बटलर ने 38 रन बनाए।