इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: डेरिल मिचेल ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार रात खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल (118*) शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया।
मिचेल के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 84 गेंदों का सामना किया।
आइए मिचेल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही मिचेल की पारी और साझेदारी
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते जीत की राह को बेहद आसान बना दिया।
उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए उनकी जमकर धुनाई की। इस पारी में उन्होंने 7 आसमानी छक्के और 7 चौके भी जमाए।
उन्होंने अपनी पारी में 129.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 91 गेंदों में ही 118 रन ठोक डाले। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़े।
रिपोर्ट
साल 2023 में दमदार है मिचेल के आंकड़े
32 साल के बल्लेबाज मिचेल ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
इस साल उन्होंने अब तक 13 वनडे मैचों में 47.83 की औसत और 94.56 की स्ट्राइक रेट से 574 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 129 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक जमाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस साल 20.28 की औसत से 7 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट
मिचेल का वनडे करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं।
23 पारियों में वह अब तक 49.47 की औसत और 92,89 की स्ट्राइक रेट से 940 रन बना चुके हैं।
वह 4 शतकों के अलावा अब तक 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 129 रन का है।
उन्होंने 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5.61 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट भी लिए हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे।
टीम के लिए जोस बटलर (72), डेविड मलान (54), बेन स्टोक्स (52) और लियाम लिविंगस्टोन (52) ने अर्धशतक जमाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 297 रन बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया।
टीम की ओर से मिचेल के अलावा सलामी बल्लेबाज कॉनवे (111*) ने भी शतकीय पारी खेली।
रिपोर्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉनवे और मिचेल की जोड़ी ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी (180*) निभाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी का रिकॉर्ड है।