पहला वनडे: कॉनवे-मिचेल की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही कीवी टीम ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेवोन कॉनवे (111*) और डेरिल मिचले (118*) रहे। इन दोनों ने ही शतकीय पारियां खेलीं। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। टीम के लिए जोस बटलर (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 297 रन बनाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। टीम की ओर से मिचेल ने सर्वाधिक 118* रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली और आदिल राशिद 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
कॉनवे ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक
सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। कॉनवे के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 91.74 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। उन्होंने पारी में 13 चौके और 1 छक्का जमाया। कॉनवे ने पहले विकेट के लिए विल यंग के साथ मिलकर 61 गेंद में 61 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
कॉनवे-मिचेल ने की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे साझेदारी
कॉनवे और मिचेल की जोड़ी ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी (180*) निभाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के नाम दर्ज था। इन दोनों ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 170 रन जोड़े थे। तीसरे नंबर पर सरफराज अहमद और शोएब मलिक (163, 2016) की जोड़ी है।
मिचेल ने शतकीय पारी में जड़े 7 छक्के
न्यूजीलैंड की जीत को आसान बनाने में काफी बड़ा योगदान मिचेल का भी रहा। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज करते हुए टीम को 4 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। उन्होंने 129.67 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके और 7 छक्के जमाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाया। यह इस प्रारूप में उनका चौथा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला शतक है।
वापसी मैच में बेन स्टोक्स ने भी जमाया अर्धशतक
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लगभग 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। इससे पूर्व उन्होंने जुलाई, 2022 में टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे से संन्यास ले लिया था। आगामी वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए उनकी इस प्रारूप में वापसी हुई है। मैच में उन्होंने 75.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जमाया।
लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी
विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 130.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। मैच के दौरान उन्होंने काइल जैमीसन के एक ओवर में 3 छक्के जमाए। 40 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान भी मिला था।
बटलर ने खेली कप्तानी पारी
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 105.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 2 आसमानी छक्के जमाए। 33 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर का वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 21 वनडे मैचों में 42.26 की औसत और 126.80 की स्ट्राइक रेट से 634 रन बनाए हैं।